सिविल ड्रेस में पुलिसकर्मी पर युवक ने लगाया बार-बार पैसा मांगने और धमकी देने का आरोप
केएमपी भारत। महाराजगंज (सीवान)।
सिवान जिला अंतर्गत महाराजगंज से एक चौंकाने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसमें 112 नंबर पुलिस टीम का एक कर्मी सिविल ड्रेस में नजर आ रहा है। वीडियो में युवक द्वारा आरोप लगाया जा रहा है कि पुलिसकर्मी न केवल शराब बिकवाने में संलिप्त है, बल्कि वह बार-बार पैसे की मांग भी करता है। युवक का यह भी दावा है कि अब तक पुलिसकर्मी बीस से अधिक बार उससे पैसा ले चुका है।
वीडियो में दिखा तू-तू मैं-मैं, हाथ छोड़ने और धमकी देने का भी आरोप
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि युवक और पुलिसकर्मी के बीच बहस हो रही है। युवक का आरोप है कि पुलिस की 112 गाड़ी में तैनात कर्मी ने उससे पैसे की मांग की और विरोध करने पर गाड़ी घेरकर उस पर हाथ भी चला दिया। इतना ही नहीं, अन्य पुलिसकर्मियों को बुलाने की धमकी भी दी गई।

वीडियो में पुलिसकर्मी की स्वीकृति, लेकिन तारीख और स्थान की पुष्टि नहीं
वीडियो में पुलिसकर्मी द्वारा पैसे लेने की बात को स्वीकार किया जाता दिख रहा है। हालांकि, यह वीडियो कब और कहां का है, इसकी स्पष्ट जानकारी नहीं मिल सकी है। केएमपी भारत इस वायरल वीडियो की सत्यता या स्थान की पुष्टि नहीं करता है।https://youtube.com/shorts/6YsjmifKDvQ?si=RQ0Cbclw-TcojPf-
एसडीपीओ ने कहा– मामले की हो रही जांच, दोषियों पर होगी सख्त कार्रवाई
इस पूरे मामले पर महाराजगंज अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) राकेश कुमार रंजन ने कहा कि वायरल वीडियो की गंभीरता से जांच की जा रही है। “जांच के बाद जो भी तथ्य सामने आएंगे, उनके आधार पर उचित कार्रवाई की जाएगी,”।
मालूम हो कि
शासन द्वारा पुलिस की छवि सुधारने और जनहित के लिए 112 नंबर सेवा की शुरुआत की गई थी, लेकिन इस तरह के आरोप और वीडियो न केवल पुलिस विभाग की छवि को धूमिल करते हैं, बल्कि आमजन के भरोसे को भी कमजोर करते हैं। ऐसे मामलों में निष्पक्ष जांच और दोषियों पर सख्त कार्रवाई समय की मांग है।