डीएम डॉ. आदित्य प्रकाश ने वितरित की अनुज्ञप्तियाँ, पारदर्शिता और ईमानदारी से कार्य करने का दिया निर्देश
केएमपी भारत। सिवान |
जिले के नौ आश्रितजनों को आज जनवितरण प्रणाली (PDS) विक्रेता की नई अनुज्ञप्ति अनुकंपा के आधार पर दी गई। यह वितरण जिला पदाधिकारी डॉ. आदित्य प्रकाश के हाथों समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में संपन्न हुआ।
जिला स्तरीय चयन समिति की संस्तुति पर इन आश्रितों को यह अनुज्ञप्तियाँ प्रदान की गईं। इस अवसर पर डीएम ने अनुज्ञप्तिधारियों को पारदर्शिता और पूर्ण ईमानदारी के साथ जन सेवा करने की सख्त हिदायत दी।

ये हैं अनुज्ञप्ति पाने वाले नौ लाभुकों के नाम
जन वितरण प्रणाली विक्रेता की नई अनुज्ञप्ति प्राप्त करने वाले आश्रितजनों की सूची इस प्रकार है:
- सतीश कुमार – ग्राम: तिलसंडी, प्रखंड: बड़हरिया
- अनिल कुमार – ग्राम: रानीपुर, प्रखंड: बड़हरिया
- श्रीमती बिंदु देवी – ग्राम: बलेथा, प्रखंड: सिवान सदर
- विजय कुमार यादव – ग्राम: ओरमा मुकुंद, प्रखंड: सिवान सदर
- कौशल किशोर सिंह – ग्राम: मेरही, प्रखंड: हसनपुरा
- अमन कुमार – ग्राम: भलुआ, प्रखंड: जीरादेई
- श्रीमती राधा सिंह – ग्राम: फतेहपुर, प्रखंड: सिवान सदर
- प्रियांशु कुमार – ग्राम: शामपुर, प्रखंड: बसंतपुर
- श्रीमती रेखा देवी – ग्राम: पुरानी बाजार, नगर पंचायत: महाराजगंज
ईमानदारी से करें जनसेवा, डीएम की दो-टूक
डीएम डॉ. आदित्य प्रकाश ने अनुज्ञप्ति वितरण के बाद सभी लाभुकों को निर्देश दिया कि वे जनवितरण प्रणाली के तहत राशन वितरण कार्य को नियमों के अनुसार, ईमानदारी और पारदर्शिता से संपन्न करें। उन्होंने कहा कि जनता की सेवा में कोई कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
जनसम्पर्क पदाधिकारी ने दी जानकारी
जिला जनसंपर्क पदाधिकारी कन्हैया कुमार ने बताया कि यह वितरण प्रक्रिया पूरी तरह से नियमसंगत और चयन समिति की अनुशंसा के अनुरूप की गई। जनवितरण प्रणाली के तहत गरीबों को सस्ते दर पर खाद्यान्न उपलब्ध कराना शासन की प्राथमिकता है, और इस दिशा में पारदर्शी व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है।