खलवा गांव में दो परिवारों के बीच चले गोलीकांड से गांव सहमा
ठाकुर के रामपुर में दो घटनाओं में अपराधियों ने की खुलेआम फायरिंग
गोली के खोखे बरामद, एफआईआर के बावजूद नहीं थम रही वारदात
थाना प्रभारी से संपर्क नहीं, पुलिस की चुप्पी से लोगों में आक्रोश
केएमपी भारत। नौतन (सीवान)
नौतन थाना क्षेत्र में लगातार हो रही गोलीबारी से आमजन में भय और असुरक्षा का माहौल है। अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हैं कि वे दिन-दहाड़े या रात के अंधेरे में घरों पर गोलियां बरसाकर निकल जा रहे हैं, और पुलिस अब तक इन घटनाओं को रोकने में विफल साबित हो रही है।
खलवा गांव में दो घरों पर चली गोलियां, कार क्षतिग्रस्त
10 जून को नौतन थाना क्षेत्र के खलवा गांव में दो अलग-अलग घरों पर फायरिंग की गई। पहली घटना जयप्रकाश सिंह के घर पर हुई, जहां अपराधियों ने गोलियां चला कर उनकी कार को क्षतिग्रस्त कर दिया। वहीं उसी रात संगिता देवी, पति मोहन भगत के घर पर भी अपराधियों ने फायरिंग की।
पुलिस ने दोनों घटनाओं में जयप्रकाश सिंह और संगिता देवी के लिखित बयान पर एक-दूसरे के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की। दोनों घरों से दर्जनों गोली के खोखे भी बरामद किए गए। ग्रामीणों का कहना है कि यह आपसी वर्चस्व की लड़ाई का परिणाम है, जो अब आम नागरिकों के लिए खतरा बन चुकी है।
23 जून को नूरजहां खातून के घर पर ताबड़तोड़ फायरिंग
इसी कड़ी में 23 जून की शाम को ठाकुर के रामपुर गांव निवासी नूरजहां खातून, पति नसरूल्लाह के घर पर करीब दर्जनभर अपराधियों ने धावा बोल दिया और फायरिंग कर इलाके में दहशत फैला दी। नूरजहां खातून ने इस मामले में थाने में लिखित शिकायत दी है। पुलिस ने घटनास्थल से गोली के खोखे बरामद कर जांच शुरू की है।
27 जून को ननहु श्रीवास्तव के दरवाजे पर बाइक सवार अपराधियों ने चलाई गोली
27 जून की शाम ठाकुर के रामपुर निवासी ननहु श्रीवास्तव के दरवाजे पर बाइक सवार अपराधियों ने पहुंचकर फायरिंग कर दी। पीड़ित के अनुसार, घटना की जानकारी तत्काल पुलिस को दी गई। पुलिस ने घटनास्थल से तीन खोखे बरामद किए हैं और पीड़ित ने थाने में लिखित आवेदन देकर सुरक्षा की मांग की है।
थाना प्रभारी से नहीं हो सका संपर्क, सरकारी मोबाइल बंद
इन लगातार हो रही घटनाओं को लेकर जब थाना प्रभारी अखिलेश कुमार से संपर्क करना चाहा तो उनका सरकारी मोबाइल स्विच ऑफ मिला। कई बार प्रयास करने के बावजूद उनसे बात नहीं हो सकी। इससे पुलिस की भूमिका पर सवाल उठने लगे हैं।
ग्रामीणों में गुस्सा, बोले – हम कब तक सहते रहेंगे गोलियों की आवाज?
स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि नौतन थाना क्षेत्र में अपराधियों का मनोबल लगातार बढ़ता जा रहा है। आए दिन हो रही गोलीबारी से महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग दहशत में हैं। यदि समय रहते पुलिस ने सख्त कार्रवाई नहीं की, तो बड़ी घटना होने से इनकार नहीं किया जा सकता।