यूपी से सिवान ले जाई जा रही थी, तेनुआ मोड़ पर पुलिस की घेराबंदी से पकड़ी गई एम्बुलेंस
चालक ने भागने की की कोशिश, मौके पर ही दबोचा गया, 587 लीटर ऑफिसर्स चॉइस शराब जब्त, चालक से पूछताछ जारी
शराब के साथ पकड़ा गया एम्बुलेंस यूपी का, रजिस्ट्रेशन नंबर BR 29 BZ 6208
एसपी के निर्देश पर चलाया जा रहा था विशेष गश्ती अभियान
केएमपी भारत। गुठनी (सिवान)
शराब तस्करी के लिए तस्करों ने एम्बुलेंस जैसे आपातकालीन वाहन का सहारा लिया, लेकिन गुठनी पुलिस की सतर्कता ने उनके मंसूबों पर पानी फेर दिया। बुधवार देर रात यूपी से गुठनी की ओर आ रही एक संदिग्ध एम्बुलेंस को पुलिस ने तेनुआ मोड़ पर घेराबंदी कर पकड़ लिया। जांच के दौरान एम्बुलेंस से भारी मात्रा में शराब बरामद की गई, जिसकी बाजार कीमत लगभग पांच लाख रुपये बताई जा रही है।
थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार ने बताया कि पुलिस कप्तान के निर्देश पर चलाए जा रहे शराब विरोधी अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई। बुधवार रात गश्ती के दौरान सोहगरा धाम के रास्ते से यूपी की ओर से आ रही एम्बुलेंस को देख पुलिस को शक हुआ। इसके बाद तेनुआ मोड़ पर एसआई गणेश चौहान, रंजीत कुमार, एएसआई उपेन्द्र यादव, पंकज कुमार, रोहित सहित पुलिस टीम ने मुस्तैदी दिखाते हुए घेराबंदी की और वाहन को रोका।
जांच में एम्बुलेंस से 587 लीटर ऑफिसर्स चॉइस ब्रांड की अंग्रेजी शराब बरामद हुई। पुलिस को देखते ही चालक भागने की कोशिश करने लगा लेकिन सफल नहीं हो सका।
गिरफ्तार चालक की पहचान उत्तर प्रदेश के खामपार थाना क्षेत्र के बखरी गांव निवासी उजिर मोहम्मद के पुत्र रियासत के रूप में की गई है। पूछताछ में रियासत ने बताया कि वह शराब को यूपी के नवलपुर से लोड कर सिवान ले जा रहा था।
पुलिस को रियासत से कुछ गोपनीय जानकारियां भी मिली हैं, जिनकी जांच की जा रही है। बरामद एम्बुलेंस का रजिस्ट्रेशन नंबर BR 29 BZ 6208 है।
पुलिस कप्तान के सख्त निर्देश का असर
जिले में अवैध शराब के खिलाफ पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। गुठनी थाना की यह कार्रवाई उस अभियान का हिस्सा है, जिसमें शराब के धंधेबाजों पर सख्ती से नजर रखी जा रही है। थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार ने कहा कि आगे भी ऐसे तत्वों पर कार्रवाई जारी रहेगी।