सीवान : सदर अस्पताल पहुंचे कांग्रेस नेता, घायल रौशन सिंह से की मुलाकात

Share

सिविल सर्जन से बेहतर इलाज की मांग, सोमवार को कौड़िया जाएंगे कांग्रेस प्रतिनिधि

केएमपी भारत। सीवान
मलमलिया कांड के बाद कांग्रेस सक्रिय हो गई है। शुक्रवार को हुई खूनी वारदात में घायल हुए रौशन सिंह से मिलने शनिवार को कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल सदर अस्पताल पहुँचा। प्रतिनिधिमंडल ने न सिर्फ पीड़ित का हाल जाना, बल्कि सिविल सर्जन श्री निवास प्रसाद से मिलकर बेहतर इलाज की व्यवस्था सुनिश्चित करने की माँग भी की।

- Sponsored -

सिविल सर्जन बोले – इलाज पर रखी जा रही है निगरानी

सिविल सर्जन ने कांग्रेस नेताओं को आश्वस्त किया कि रौशन सिंह के इलाज में कोई कमी नहीं होने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि इलाज की मॉनिटरिंग वे स्वयं कर रहे हैं।

- Sponsored -

जिलाध्यक्ष बोले – पुलिस सजग रहती तो टल सकती थी घटना

प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुशील कुमार ने कहा कि मलमलिया की घटना बेहद दुःखद और चिंताजनक है। अगर पुलिस पहले से सजग होती, तो तीन लोगों की जान बचाई जा सकती थी। उन्होंने प्रशासन से निष्पक्ष जांच और शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की।

सोमवार को कौड़िया जाएगा कांग्रेस का ‘शांति दल’

जिलाध्यक्ष ने बताया कि सोमवार को कांग्रेस का शांति प्रतिनिधिमंडल कौड़िया गांव जाकर दोनों ही परिवारों से मुलाकात करेगा और शांति की अपील करेगा। पार्टी किसी भी सूरत में माहौल को और बिगड़ने नहीं देना चाहती।

प्रतिनिधिमंडल में कई वरिष्ठ नेता शामिल

सदर अस्पताल पहुँचे प्रतिनिधिमंडल में पूर्व जिलाध्यक्ष विधु शेखर पाण्डेय, ध्रुव लाल कुशवाहा, जब्बार हुसैन, दिनेश यादव, हाफिज जुबैर, इरफान अहमद, प्रमोद चौधरी, मेराज अहमद, अमितेश पाण्डेय, केशव कुमार, अलाउद्दीन अहमद और शशि भूषण तिवारी शामिल थे। गौरतलब है कि शुक्रवार को मलमलिया के समीप हुए हिंसक टकराव में तीन युवकों की मौत हो गई थी, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हैं। घायलों में रौशन सिंह का इलाज सीवान सदर अस्पताल में चल रहा है, वहीं कर्ण सिंह को गोरखपुर रेफर किया गया है। घटना के बाद से पूरे इलाके में तनाव का माहौल है।

Share this article

Facebook
Twitter X
WhatsApp
Telegram