मोहर्रम के अवसर पर कर्बला के शहीदों को किया गया याद
केएमपी भारत। सीवान
मोहर्रम के अवसर पर शनिवार की रात शहर के नया किला चौक पर विशेष मेला का आयोजन किया गया। इस दौरान मैदान-ए-कर्बला के शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई तथा हजरत इमाम हुसैन की कुर्बानी को सलाम किया गया। मेला में लोगों की भारी भीड़ उमड़ी और पूरा इलाका “या हुसैन” के नारों से गूंज उठा।
धार्मिक उल्लास और अनुशासन का संगम, चौक को किया गया भव्य तरीके से सजाया

नया किला चौक को शनिवार की रात में मोहर्रम के मौके पर खूबसूरत लाइटों, झंडों, और धार्मिक झांकियों से सजाया गया था। ताजिया, आलम और प्रतीकात्मक कर्बला की झलक देखने लोग दूर-दराज से पहुंचे। पूरे आयोजन को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण बनाने के लिए प्रशासन ने चाक-चौबंद व्यवस्था कर रखी थी।
इमाम हुसैन की कुर्बानी को याद कर रो पड़े अकीदतमंद, निकाले गए जुलूस

मेला में जुटे लोगों ने हजरत इमाम हुसैन की शहादत को याद करते हुए मातम किया और उनके आदर्शों को जीवन में उतारने की बात कही। ताजियों के साथ अकीदतमंदों ने जुलूस निकाला, जिसमें युवाओं की टोली ने मरसिया और नौहे पढ़े। बच्चे और बुजुर्ग भी इस आयोजन में शामिल रहे।
प्रशासन ने की पूरी व्यवस्था, फ्लैग मार्च और CCTV से रखी निगरानी
शांति व्यवस्था को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद रहा। चौक और आसपास के क्षेत्रों में पुलिस बल तैनात किया गया था। साथ ही ड्रोन और सीसीटीवी से भी निगरानी की गई। मेला स्थल पर चिकित्सा दल, फायर ब्रिगेड, और अन्य आवश्यक सेवाएं भी तैनात थीं।
श्रद्धा, भक्ति और अनुशासन के बीच संपन्न हुआ मेला
नया किला चौक पर आयोजित मोहर्रम मेला न केवल धार्मिक भावना का प्रतीक रहा, बल्कि इससे सामाजिक एकता और भाईचारे का संदेश भी प्रसारित हुआ। कार्यक्रम देर रात तक शांतिपूर्ण वातावरण में चला और अंत में दुआ व मन्नतों के साथ समापन हुआ।