राजगीर इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में समीक्षा बैठक, अधिकारियों को दिए निर्देश
विकास कार्यों में तेजी लाने का दिया संदेश, जनता को शीघ्र मिलेगी सुविधा

न्यूज़ डेस्क, केएमपी भारत, बिहारशरीफ/अविनाश पांडेय
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 10 जुलाई को नालंदा जिले के राजगीर क्षेत्र में चल रहे दो प्रमुख परियोजनाओं – सालेपुर-राजगीर बुद्ध सर्किट फोर लेन पथ और राजगीर क्रिकेट स्टेडियम का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों के साथ मौके पर जाकर प्रगति का जायजा लिया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
क्रिकेट स्टेडियम में 40 हजार दर्शकों की क्षमता
राजगीर के खेल परिसर में निर्माणाधीन क्रिकेट स्टेडियम का निरीक्षण करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि यहां खेल सुविधाओं के विकास से पर्यटन और स्थानीय प्रतिभाओं को प्रोत्साहन मिलेगा। अधिकारियों ने उन्हें बताया कि स्टेडियम में 40,000 दर्शकों के बैठने की व्यवस्था होगी। साथ ही खिलाड़ियों और दर्शकों की सभी बुनियादी सुविधाएं, आधुनिक मीडिया गैलरी और अन्य ज़रूरतों का भी ध्यान रखा गया है।
कन्वेंशन सेंटर में विकास कार्यों की समीक्षा
निरीक्षण के बाद मुख्यमंत्री ने राजगीर इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। इस बैठक में राजगीर से जुड़ने वाले वैकल्पिक मार्गों, फोर लेन सड़क निर्माण, और खेल परिसर के निर्माण कार्यों की अद्यतन स्थिति पर चर्चा हुई। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी विकास कार्यों को प्राथमिकता देते हुए तेजी से पूरा किया जाए।
बुद्ध सर्किट फोर लेन पथ का लिया स्थल निरीक्षण
राजगीर दौरे के दौरान मुख्यमंत्री ने सालेपुर मोड़ और बेलऊआ में प्रस्तावित बुद्ध सर्किट फोर लेन पथ के एलायनमेंट का भी निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि यह पथ पटना से राजगीर के बीच यातायात को सहज और सुगम बनाएगा। प्रस्तावित पथ पर पड़ने वाले रेलवे क्रॉसिंग पर एलिवेटेड रोड का निर्माण होगा, जिससे ट्रैफिक जाम जैसी समस्याएं खत्म होंगी।
हसनपुर में डाइवर्सन निर्माण का भी लिया जायजा
मुख्यमंत्री ने हसनपुर में निर्माणाधीन डाइवर्सन का भी निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि डाइवर्सन का कार्य शीघ्र पूरा करें ताकि यात्रियों को परेशानी न हो।
मुख्यमंत्री ने दिए स्पष्ट निर्देश:
विकास कार्यों में तेजी लाएं
राजगीर से जुड़ने वाले वैकल्पिक मार्ग शीघ्र पूर्ण करें
क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण तय समय सीमा में पूरा हो
बुद्ध सर्किट रोड का कार्य जल्द प्रारंभ किया जाए
दौरे में ये रहे शामिल
मुख्यमंत्री के साथ इस दौरे में कई वरिष्ठ अधिकारी और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे, जिनमें सांसद कौशलेन्द्र कुमार, विधायक कौशल किशोर, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, विकास आयुक्त प्रत्यय अमृत, नालंदा जिलाधिकारी कुन्दन कुमार, पटना डीएम डॉ. त्यागराजन एसएम, और नालंदा एसपी भारत सोनी प्रमुख रूप से शामिल थे।