आरएसएस विभाग कार्यवाह प्रभात रंजन जी का गहन बौद्धिक सत्र आयोजित, बड़ी संख्या में स्वयंसेवकों ने दी उपस्थिति
कार्यक्रम संयोजक इंजीनियर प्रमोद कुमार मल्ल के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ता हुए शामिल, सामाजिक समरसता व राष्ट्र निर्माण पर हुआ चिंतन
स्टेट डेस्क, केएमपी भारत, पटना
सीवान जिला अंतर्गत राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) द्वारा “अपन सिवान” के जीरादेई प्रखंड अंतर्गत तीतरा कार्यालय पर आयोजित गुरु दक्षिणा कार्यक्रम में रविवार को संघ के विभाग कार्यवाह प्रभात रंजन जी का गहन बौद्धिक सत्र आयोजित किया गया। इस अवसर पर उन्होंने स्वयंसेवकों को गुरु परंपरा, राष्ट्र सेवा, समाज में समरसता और संगठन की भूमिका पर विस्तार से मार्गदर्शन दिया।
कार्यक्रम का संयोजन “आपन सिवान” के संयोजक ई. प्रमोद कुमार मल्ल ने किया। आयोजन में क्षेत्र के प्रमुख स्वयंसेवकों और समाजसेवियों की भारी भागीदारी देखने को मिली।
कार्यक्रम में रामप्रवेश सिंह, उमेश कुमार मल्ल, ललितेश्वर राय, आनंद शाही, संतोष सिंह, बृज बिहारी सिंह, कृष्णा कुमार सिंह, राम नरेश सिंह, शंभू नारायण सिंह, परमेश्वर गुप्ता, तुलसी पंडित, रामदेव राम, कौशल बरनवाल, अनूप तिवारी, जे.सी. प्रसाद, गजानन नाथ तिवारी, जितेंद्र राय, अवधेश राय, उदयभान राय, वशिष्ठ पाठक, नरेंद्र सिंह, मणि जी, अंकित मिश्रा, अरविंद आनंद, राजन कुमार तिवारी, द्वारिका कांत कुमार सिंह, तुलसी कुमार सिंह, राम भरत पांडे, प्रमोद कुमार गुप्ता, सोनू कुमार, राजू कुमार, राघवेंद्र नाथ पाठक, सत्येंद्र सिंह, सौरभ सिंह, हिमांशु चंद्र सिंह, चंद्रशेखर सिंह, मुन्ना सिंह, अनुभव शुक्ला सहित अन्य स्वयंसेवकों की गरिमामयी उपस्थिति रही।
कार्यक्रम में संघ गुरु परंपरा की महिमा पर प्रभात रंजन जी ने विस्तार से प्रकाश डाला। युवा स्वयंसेवकों में राष्ट्र सेवा की भावना को और अधिक प्रबल करने का आह्वान किया तथा समाज में सांस्कृतिक जागरण और समरसता को बढ़ावा देने पर बल दिया गया।
कार्यक्रम के अंत में गुरु को दक्षिणा समर्पण की परंपरा पूरी श्रद्धा से निभाई गई। इस अवसर पर मौजूद सभी कार्यकर्ताओं ने संघ के मूल मंत्र “संघटन ही शक्ति है” को आत्मसात करते हुए राष्ट्रहित में सेवा का संकल्प लिया।