Bihar Sharif: बाढ़ से निपटने को नालंदा प्रशासन अलर्ट मोड में; DM ने दिए सख्त निर्देश

Share

संवेदनशील क्षेत्रों में रेड अलर्ट, सभी तैयारी मानक प्रक्रिया के अनुसार पूर्व से सुनिश्चित करने के निर्देश
स्टेड डेस्क, केएमपी भारत, पटना
बिहारशरीफ |

नालंदा जिले में संभावित बाढ़ के खतरे को देखते हुए जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में आ गया है। जिलाधिकारी कुंदन कुमार ने बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जिला एवं प्रखंड स्तरीय अधिकारियों के साथ आपात बैठक कर कई सख्त निर्देश जारी किए। उन्होंने कहा कि आपदा प्रबंधन की मानक प्रक्रिया के अनुसार सभी आवश्यक तैयारियां पूर्व से ही सुनिश्चित की जाएं।

झारखंड से छोड़े गए पानी से बढ़ा खतरा
झारखंड के उदेरा स्थान से एक लाख 15 हजार क्यूसेक पानी छोड़े जाने के बाद नालंदा के एकंगरसराय, करायपरसुराय, हिलसा, अस्थावां, बिंद और गिरियक प्रखंडों में बाढ़ की संभावना बढ़ गई है। ऐसे में इन क्षेत्रों को रेड अलर्ट पर रखा गया है और निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को माइकिंग के माध्यम से सुरक्षित स्थानों पर पहुंचने की अपील की गई है।

NDRF, SDRF और नाविकों की व्यवस्था सुनिश्चित
जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, नाव एवं नाविकों की तैनाती संवेदनशील क्षेत्रों में की जाए। साथ ही बालू भरे बोरे, बांस-बल्ला, फ्लडलाइट, जनरेटर युक्त वाहन और पर्याप्त श्रमिक उपलब्ध रहें ताकि तटबंध टूटने की स्थिति में तुरंत मरम्मत की जा सके।

हेल्थ एंबुलेंस वोट और मेडिकल कैंप की व्यवस्था
सिविल सर्जन को निर्देश दिया गया है कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में मेडिकल कैंप स्थापित कर आवश्यक दवाएं, विशेष रूप से सांप काटने की दवा की व्यवस्था करें। साथ ही हेल्थ एंबुलेंस वोट की व्यवस्था भी की जाए। गर्भवती महिलाओं को चिन्हित कर समय पर चिकित्सा सेवा सुनिश्चित की जाए।

पशुओं के लिए चारा और इलाज की व्यवस्था अनिवार्य
जिलाधिकारी ने पशु चिकित्सा और चारा की पूर्व व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा है ताकि आपात स्थिति में पशुधन की रक्षा की जा सके।

हर पदाधिकारी रखे मोबाइल ऑन, सामुदायिक रसोई हो तैयार
जिलाधिकारी ने सख्त निर्देश दिया कि सभी ग्राउंड स्तर के अधिकारी अपना मोबाइल हर हाल में चालू रखें ताकि तत्काल संपर्क किया जा सके। साथ ही सामुदायिक रसोई, सूखा राशन, टेंट, आश्रय स्थल आदि की तैयारी भी पूरी रखने को कहा।

प्रशासन ने की अपील – घबराएं नहीं, प्रशासन पूरी तरह तैयार
जिला प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि संभावित बाढ़ से घबराएं नहीं। प्रशासन पूरी तरह से सजग और तैयार है। सभी विभागों को अलर्ट पर रखा गया है।

Share this article

Facebook
Twitter X
WhatsApp
Telegram
 
December 2025
M T W T F S S
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
293031