Lakhisarai: धान रोपने खेत गया था मनीष: आकाशीय बिजली ने ली महादलित मजदूर की जान, तीन छोटे बच्चों के सिर से उठा पिता का साया

Share

नरोत्तमपुर के बगीचे में मजदूरी करने गया था मनीष मांझी

तेज बारिश और गड़गड़ाहट के बीच गिरी आसमानी बिजली, घटनास्थल पर ही मौत, शव सड़क किनारे लाकर रखे ग्रामीण

परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़, मुख्यमंत्री आवास भी नहीं मिला था, लोजपा रामविलास के नेता पहुंचे, मदद का भरोसा दिलाया

बिहार डेस्क l केएमपी भारत l भागलपुर

लखीसराय | अभिनंदन कुमार l कजरा थाना क्षेत्र रविवार की सुबह कजरा-उरेन मुख्य सड़क के किनारे एक दर्दनाक हादसा हुआ, जब श्रीकिसुन पंचायत के श्रीघना बड़की मुसहरी के महादलित मजदूर मनीष मांझी की आकाशीय बिजली गिरने से मौके पर ही मौत हो गई। महज 30 साल की उम्र में परिवार की जिम्मेदारी संभालने वाला यह युवक खेत में धान रोपाई के लिए मजदूरी करने गया था, लेकिन लौटकर कभी नहीं आया।

मनीष मांझी रामबाबू के बगीचे में मजदूरी के लिए अड्डा देने पहुंचा ही था कि अचानक मौसम का मिजाज बदला। तेज बारिश के साथ काले बादलों की गड़गड़ाहट शुरू हुई और देखते ही देखते एक तेज बिजली चमकी और सीधा मनीष पर गिर पड़ी। खेतों में काम कर रहे अन्य मजदूर जब तक कुछ समझ पाते, मनीष की जान जा चुकी थी।

ग्रामीणों ने किसी तरह उसका शव उठाकर पास की संत माइकल एकेडमी के पास सड़क किनारे लाकर रखा। वहीं से घटना की सूचना परिजनों को दी गई। खबर मिलते ही घर में कोहराम मच गया। परिजन और गांववाले रोते-बिलखते घटनास्थल पर पहुंचे। हर किसी की आंखें नम थीं और सवाल एक ही था — अब परिवार का क्या होगा?

तीन बच्चों की जिम्मेदारी और सिर से उठा साया

मनीष मांझी अपने पीछे पत्नी और तीन छोटे बच्चों को छोड़ गया है। एक बेटी और दो बेटे अब उस बुनियादी सुरक्षा और प्यार से वंचित हो गए हैं, जो पिता के रूप में मनीष उन्हें देता था। परिवार किसी तरह वास की जमीन पर मिट्टी और ईंट का मकान बनाकर जीवन बिता रहा था। आज तक मुख्यमंत्री या प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ उन्हें नहीं मिला।

सुखाड़ के समय परिवार ईंट भट्टों पर मेहनत-मजदूरी करता था, लेकिन बरसात में भट्टे बंद होने के कारण खेतों की ओर रुख करना पड़ता था। यही मजदूरी मनीष की जान ले बैठी।

प्रशासनिक कार्रवाई और नेता का आश्वासन

घटना की गंभीरता को देखते हुए कजरा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची। शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लखीसराय भेज दिया गया। पुलिस ने परिजनों से बातचीत कर आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी की।

इस बीच लोजपा (रामविलास) के प्रदेश उपाध्यक्ष रविशंकर प्रसाद सिंह उर्फ अशोक सिंह भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने मृतक के परिजनों को ढांढ़स बंधाया और हरसंभव मदद दिलाने का भरोसा जताया। उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाओं का लाभ जरूरतमंदों तक नहीं पहुंचना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है।

 

 

Share this article

Facebook
Twitter X
WhatsApp
Telegram
 
September 2025
M T W T F S S
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
2930