सौरबाजार प्रखंड के पुराना हाई स्कूल मैदान में हुआ आयोजन
बिहार डेस्क l केएमपी भारत l भागलपुर
सहरसा। विकास कुमार
जिले के सौरबाजार प्रखण्ड क्षेत्र के पुराना हाई स्कूल मैदान में राजद के कार्यकर्ताओं के सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम रौता खैम पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि देवचन्द्र यादव उर्फ देवानंद यादव की अगुवाई में आयोजित हुआ। विधानसभा चुनाव 2025 के मद्देनजर हुए इस समारोह में हजारों की भारी भीड़ जुटी।

देवानंद यादव ने समर्थकों को परंपरागत पाग और चादर से किया सम्मानित
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुई। देवचन्द्र यादव ने अपने समर्थकों को मिथिलांचल की पारंपरिक पाग और चादर से सम्मानित किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि यह सम्मान सभी कार्यकर्ताओं के प्रति उनकी कृतज्ञता का प्रतीक है।

देवानंद यादव का चुनावी मंच पर बड़ा बयान
देवनंद यादव ने कहा कि वे कई वर्षों से जनता के सुख-दुख में उनके साथ रहे हैं। उनकी पत्नी श्रीमती गूड्डी देवी भी रौता खैम पंचायत की मुखिया हैं। उन्होंने कहा, “मेरे पास जनता का व्यापक समर्थन है। अगर राजद पार्टी मुझे चुनाव लड़ने का प्रतीक चिन्ह देती है, तो पार्टी के माध्यम से चुनाव लड़ूंगा। अन्यथा मैं निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनावी मैदान में उतरूंगा।”
चुनावी प्रचार में सक्रिय देवचन्द्र यादव
देवानंद यादव ने कहा कि वे पिछले कई महीनों से चुनाव को लेकर प्रचार-प्रसार में जुटे हैं और जनता के बीच पहुंच बनाने का निरंतर प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे एकजुट होकर आगामी विधानसभा चुनाव में मजबूत प्रदर्शन करें।
कार्यक्रम में भारी जनसमूह ने बनाया जोश
कार्यक्रम स्थल पर उमड़ी भीड़ से स्पष्ट था कि देवनंद यादव के प्रति जनता में गहरा विश्वास और समर्थन मौजूद है। कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने मिलकर आगामी चुनाव को लेकर उत्साह और ऊर्जा का परिचय दिया।
इस आयोजन ने सहरसा विधानसभा क्षेत्र में आगामी चुनाव की गहमागहमी को और बढ़ा दिया है।