गोह प्रखंड के उपहारा थाना मोड़ से बाजार तक तालाब बनी सड़क, हर दिन पलट रहे वाहन
बिहार डेस्क l केएमपी भारत l पटना


औरंगाबाद। गणेश प्रसाद
विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही ग्रामीण अपनी बुनियादी समस्याओं को लेकर मुखर होने लगे हैं। औरंगाबाद जिले के गोह प्रखंड के उपहारा इलाके के ग्रामीणों ने सड़क की बदहाली से नाराज होकर आगामी चुनाव में वोट बहिष्कार करने का ऐलान कर दिया है।

ग्रामीणों के नेतृत्व कर रहे भाजपा उपहारा मंडल अध्यक्ष राजीव कुमार विद्यार्थी ने बताया कि स्टेट हाईवे-68 के तहत उपहारा थाना मोड़ से उपहारा बाजार तक सड़क निर्माण वर्षों से अधूरा पड़ा है। जमीन अधिग्रहण के पेंच और पथ निर्माण विभाग व गोह अंचल कार्यालय की अस्पष्ट रिपोर्ट के कारण काम अटका हुआ है।
पूर्व मुखिया अमोद कुमार, भाजपा पंचायत अध्यक्ष नंदकिशोर शर्मा समेत कई ग्रामीण नेताओं का आरोप है कि जिला प्रशासन, अंचल अधिकारी, पथ निर्माण विभाग और स्थानीय विधायक की उदासीनता से यह हालात बने हैं। उनका कहना है कि अगर चुनाव से पहले सड़क को कम से कम कामचलाऊ मोटरेबल नहीं बनाया गया तो वोट बहिष्कार के निर्णय से पीछे नहीं हटेंगे।
ग्रामीणों ने बताया कि उपहारा थाना मोड़ से बाजार तक सड़क तालाब में तब्दील हो चुकी है। बड़े-बड़े गड्ढों में पानी भरने से आए दिन वाहन पलट रहे हैं और जान-माल का नुकसान हो रहा है। वाहन चालक और यात्री अपनी जान जोखिम में डालकर गुजरने को मजबूर हैं।
आंदोलन की रूपरेखा भी तय कर ली गई है। शुरुआत तालाबनुमा सड़क पर धान की रोपनी से होगी, इसके बाद प्रखंड मुख्यालय से लेकर जिला मुख्यालय तक धरना-प्रदर्शन होगा। ग्रामीणों का कहना है कि अगर सड़क नहीं बनी, तो चुनाव में नेताओं को उनकी ‘औकात’ दिखा दी जाएगी।