डीएम-एसएसपी ने मौके पर लिया जायजा, पुलिस कैंप तैनात
बिहार डेस्क l केएमपी भारत l पटना


सारण | केके सेंगर
जिले के रसूलपुर थाना क्षेत्र के नवादा गांव स्थित बाबा दूधनाथ मंदिर में अज्ञात असामाजिक तत्वों ने बुधवार देर रात शिवलिंग को क्षतिग्रस्त कर दिया। गुरुवार सुबह घटना की जानकारी होते ही ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया और सैकड़ों लोग मंदिर परिसर में जुट गए।


मंदिर के पुजारी ने बताया कि रात में आरती और भोग के बाद मंदिर बंद कर वे सो गए थे। सुबह सफाई के दौरान देखा कि शिवलिंग टूटा हुआ है। इसकी सूचना ग्रामीणों को दी गई, जिसके बाद मामला पुलिस प्रशासन तक पहुंचा। मंदिर में न तो दरवाजे पर ताला था और न ही सीसीटीवी कैमरे लगे थे, जिससे सुरक्षा में लापरवाही सामने आई है।
सूचना मिलते ही रसूलपुर थाना पुलिस, छपरा सदर एसडीपीओ-2 राजकुमार, एकमा बीडीओ डॉ. अरुण कुमार, सीओ राहुल शंकर मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों ने इसे धार्मिक आस्था पर चोट बताते हुए शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की।
घटना की गंभीरता को देखते हुए सारण जिलाधिकारी अमन समीर और एसएसपी डॉ. कुमार आशीष भी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। डीएम ने कहा कि पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, जल्द ही दोषियों को गिरफ्तार किया जाएगा। उन्होंने ग्रामीणों से शांति बनाए रखने की अपील की।
सीओ राहुल शंकर ने रसूलपुर थाने में अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज कराया है। पुलिस टीम वारदात को अंजाम देने वालों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है। फिलहाल गांव में स्थिति सामान्य है और किसी अप्रिय घटना से बचने के लिए पुलिस कैंप कर रही है।
ग्रामीणों का कहना है कि यह घटना उनकी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाली है। वे चाहते हैं कि दोषियों को जल्द से जल्द पकड़कर कड़ी सजा दी जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की वारदात दोबारा न हो।