बिहार डेस्क l केएमपी भारत l पटना
कैमूर | चैनपुर l अजीत कुमार
कैमूर जिले के चैनपुर विधानसभा के तिवई गांव में शनिवार को जन सुराज पार्टी की ओर से आयोजित सभा में भारी संख्या में महिलाओं की भागीदारी देखने को मिली। संभावित प्रत्याशी प्रिंस कुमार ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार में शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार की स्थिति दिन-ब-दिन बदतर होती जा रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार विकास का दावा कर रही है, लेकिन हकीकत यह है कि बेरोजगारी बढ़ रही है और मजदूरों को पलायन करने पर मजबूर होना पड़ रहा है।


सभा में मौजूद भीड़ को संबोधित करते हुए प्रिंस कुमार ने कहा – “अगर बिहार में रोजगार की व्यवस्था होती, तो हमारे मजदूर भाई पंजाब, दिल्ली और गुजरात काम की तलाश में नहीं जाते। आज गांव-गांव से लोग बाहर जाने को विवश हैं।” उन्होंने कहा कि जन सुराज पार्टी का मकसद बिहार को पलायन की इस त्रासदी से बाहर निकालना और शिक्षा-स्वास्थ्य व्यवस्था को मजबूत करना है।
सभा के दौरान ग्रामीणों, विशेषकर महिलाओं ने प्रिंस कुमार का उत्साहवर्धन किया। मंच से उन्होंने दावा किया कि इस बार बिहार की जनता बदलाव के मूड में है और जन सुराज की मुहिम से लोगों में नई उम्मीद जगी है। उन्होंने कहा कि प्रशांत किशोर और उनकी टीम लगातार गांव-गांव जाकर जनता से संवाद कर रही है और यही उनकी सबसे बड़ी ताकत है।

गौरतलब है कि चैनपुर विधानसभा क्षेत्र से प्रिंस कुमार की दावेदारी लगातार मजबूत होती दिख रही है। स्थानीय स्तर पर मिल रहे समर्थन ने जन सुराज पार्टी को नया उत्साह दिया है। पार्टी का दावा है कि इस बार बिहार की राजनीति में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा।