Katihar update: 23 अगस्त को कटिहार में निकलेगी राहुल गांधी की बिहार वोटर अधिकार यात्रा

Share

कुरसेला से कदवा कुम्हरी तक 90 किमी का होगा सफर, कांग्रेस कार्यकर्ताओं में उत्साह

सेंट्रल डेस्क l केएमपी भारत l भागलपुर

कटिहार | नीतीश कुमार

बिहार में वोटर अधिकार को लेकर कांग्रेस ने बड़ा अभियान छेड़ दिया है। इसी क्रम में कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी 23 अगस्त को कटिहार जिले में बिहार वोटर अधिकार यात्रा निकालेंगे। यह यात्रा कुरसेला चौक से शुरू होकर लगभग 90 किलोमीटर का सफर तय करेगी और कदवा कुम्हरी में पहुंचेगी।

शनिवार को जिला अतिथि गृह में इस यात्रा की तैयारियों को लेकर कांग्रेस की महत्वपूर्ण बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता जिला कांग्रेस अध्यक्ष सुनील कुमार यादव ने की। करौली-धौलपुर सांसद सह संयोजक भजनलाल जाटव भी विशेष रूप से मौजूद रहे। उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि यह यात्रा आम लोगों के अधिकार और हक-हकूक की लड़ाई की नींव रखेगी। उन्होंने अपील की कि हर कार्यकर्ता गांव-गांव और मोहल्लों में जाकर लोगों को इस यात्रा का उद्देश्य बताए।

भजनलाल जाटव ने पत्रकारों से कहा कि यात्रा के दौरान राहुल गांधी कई जगहों पर आम लोगों से संवाद करेंगे। उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि जब विपक्ष चुनाव आयोग से सवाल पूछता है तो भाजपा को मिर्ची लगती है और अब यह मुद्दा उनके गले की फांस बन गया है।

जिला कांग्रेस अध्यक्ष सुनील कुमार यादव ने कहा कि जन-जन के नेता राहुल गांधी के कटिहार आगमन को लेकर कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह है। उन्होंने कहा कि यह यात्रा बिहार में राजनीतिक बदलाव का आधार बनेगी और डबल इंजन की सरकार को उखाड़ फेंकने का काम करेगी।

बैठक में पूर्व विधायक सुनीता देवी, दिलीप विश्वास, निखिल कुमार सिंह, पंकज तंबाकूवाला, मुस्ताक आजम, आफताब आलम, कंचन दास, प्रहलाद गुप्ता, वकील दास, शंभू शरण गुप्ता, शशी सिंह, निरंजन पोद्दार समेत कई वरिष्ठ कांग्रेस नेता शामिल हुए।

Share this article

Facebook
Twitter X
WhatsApp
Telegram
 
December 2025
M T W T F S S
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
293031