बरारी विधानसभा के बाढ़ग्रस्त इलाकों का सांसद ने किया दौरा, पीड़ितों से मिले और सुनी समस्याएं
बिहार डेस्क l केएमपी भारत l भागलपुर
कटिहार। नीतीश कुमार


जिले के कई इलाके इस समय बाढ़ के पानी से बुरी तरह प्रभावित हैं। कई पंचायत और गांव पूरी तरह जलमग्न हो चुके हैं। हालात का जायजा लेने के लिए कटिहार सांसद तारिक अनवर ने बरारी विधानसभा के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने पीड़ित परिवारों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनी।
सांसद ने बाढ़ पीड़ितों के लिए चलाए जा रहे सामुदायिक किचन और स्वास्थ्य शिविरों का निरीक्षण किया। उन्होंने भोजन की गुणवत्ता भी जांची। इस मौके पर पत्रकारों से बातचीत में तारिक अनवर ने कहा कि हर वर्ष सरकार बाढ़ पूर्व तैयारी का दावा करती है, लेकिन जैसे ही पानी प्रवेश करता है, सारे दावे खोखले साबित हो जाते हैं। इस बार भी सरकार की तैयारियां फेल साबित हुई हैं।

उन्होंने कहा कि बाढ़ प्रभावितों को सरकारी सहयोग तो मिल रहा है, लेकिन वह पर्याप्त नहीं है। कई जगह प्लास्टिक शीट की भारी कमी है, और जहां उपलब्ध भी है, वहां फटे-पुराने प्लास्टिक बांटे जा रहे हैं। इससे लोगों की मुश्किलें और बढ़ गई हैं। इसके अलावा मवेशियों के लिए चारे की व्यवस्था भी ठीक से नहीं हो पा रही है, जो बेहद चिंताजनक है।
सांसद ने साफ कहा कि हर साल कटिहार के लोग बाढ़ का दंश झेलते हैं, लेकिन अब तक बिहार सरकार या केंद्र सरकार कोई स्थायी समाधान नहीं निकाल पाई है। केवल खानापूर्ति की जा रही है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि राहत कार्यों में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और पीड़ितों को सभी जरूरी सुविधाएं तुरंत मुहैया कराई जाएं।
इस मौके पर कटिहार कांग्रेस अध्यक्ष सुनील कुमार यादव, जहांगीर आलम, मुनेश्वर ठाकुर, सुरजी लाल चौधरी, सिमरनजीत सिंह, बंटी यादव, एडवोकेट हसन सहित कई स्थानीय नेता और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।