चेयरमैन डॉ. रजनीश रंजन ने फहराया तिरंगा, देशभक्ति गीतों से गूंजा परिसर
बिहार डेस्क l केएमपी भारत l पटना


सहरसा। विकाश कुमार
स्थानीय पटुआहा स्थित ईस्ट एन वेस्ट टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज में स्वतंत्रता दिवस का जश्न हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में ईस्ट एन वेस्ट फाउंडेशन पटना के चेयरमैन डॉ. रजनीश रंजन मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे और ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी दी।
चेयरमैन ने अपने संबोधन में सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि देश की आजादी हमें वीर शहीदों के बलिदान से मिली है। युवाओं को चाहिए कि वे शहीदों के जीवन से प्रेरणा लेकर समाज में अपनी पहचान बनाएं। उन्होंने छात्र-शिक्षकों को आदर्श शिक्षक बनने और ईमानदारी से समाज की सेवा करने का संकल्प लेने की बात कही।

विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय की सीनेट सदस्य व कॉलेज की निदेशिका डॉ. मनीषा रंजन ने छात्र-छात्राओं को अनुशासन का पाठ पढ़ाया। उन्होंने कहा कि शिक्षक अगर अनुशासन का पालन करेंगे तो वही समाज और देश की तरक्की में योगदान देगा।
कार्यक्रम के दौरान बीएड और डीएलएड के छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति गीतों की शानदार प्रस्तुति दी। पंडित मोहन ठाकुर के निर्देशन में छात्राओं ने स्वागत गीत गाकर समारोह की शुरुआत की। इसके अलावा गुड़िया, रानी, अर्पणा, कोमल, अंशु, पूजा, शालिनी, अनामिका और स्वाति ने गीतों से वीर शहीदों की याद ताजा कर दी।
कार्यक्रम का संचालन जनसंपर्क पदाधिकारी अभय मनोज ने किया। इस अवसर पर उप प्राचार्य मिथिलेश कुमार, विभागाध्यक्ष डॉ. बसंत कुमार मिश्रा, डॉ. ओमप्रकाश चौरसिया समेत सभी शिक्षक और कर्मियों को तिरंगा पट्टी पहनाकर सम्मानित किया गया।