स्वतंत्रता दिवस पर डीएम करेंगे सम्मानित, दिल्ली से आई टीम ने किया था मूल्यांकन
बिहार डेस्क l केएमपी भारत l पटना


आरा। ओपी पांडेय
शहर के बाबू बाजार स्थित शांति मेमोरियल अस्पताल ने एक बार फिर अपनी उपलब्धि का परचम लहराया है। आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत अस्पताल को लगातार आठवीं बार टॉप परफॉर्मिंग हॉस्पिटल का दर्जा मिला है। इस उपलब्धि पर जिले में खुशी का माहौल है।

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिला पदाधिकारी सह जिला क्रियान्वयन समिति आयुष्मान भारत के अध्यक्ष डॉ. विकास सिंह, जो शांति मेमोरियल अस्पताल के सीएमडी हैं, को प्रशंसा प्रमाण पत्र प्रदान करेंगे। यह सम्मान समारोह 15 अगस्त को आयोजित किया जाएगा।
सूत्रों के मुताबिक, हाल ही में दिल्ली से आई विशेष टीम ने जिले के कई निजी अस्पतालों का निरीक्षण किया था। टीम ने सुविधाओं, सेवाओं, मरीजों को दिए जा रहे इलाज और संचालन व्यवस्था की गहन जांच की। मूल्यांकन के बाद शांति मेमोरियल अस्पताल को टॉप परफॉर्मिंग अस्पताल चुना गया।
अस्पताल में 24 घंटे सातों दिन मरीजों का इलाज और ऑपरेशन की सुविधा उपलब्ध है। चिकित्सकों की टीम आधुनिक लेप्रोस्कोपिक और अन्य नवीन विधियों से जटिल से जटिल ऑपरेशन करती है। यही कारण है कि यह अस्पताल लगातार आठ वर्षों से अपनी गुणवत्ता और सेवा के लिए सम्मानित हो रहा है।
इस उपलब्धि पर जिले के चिकित्सकों, बुद्धिजीवियों और समाजसेवियों ने डॉ. विकास सिंह को शुभकामनाएं दी हैं। उनका कहना है कि शांति मेमोरियल अस्पताल न केवल आरा बल्कि पूरे जिले के लिए गौरव का विषय है।