बिहार डेस्क l केएमपी भारत l पटना
बिहारशरीफ | अविनाश पांडेय
15 अगस्त 2025 को आज़ादी का अमृत महोत्सव नालंदा में बड़े ही धूमधाम और सम्मान के साथ मनाया गया। मुख्य समारोह स्थल सोगरा उच्च विद्यालय, बिहारशरीफ में जिलाधिकारी कुंदन कुमार ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और सलामी ली। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक भारत सोनी भी मौजूद रहे। दोनों अधिकारियों ने परेड का निरीक्षण किया और जिलेवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी।


डीएम ने गिनाईं उपलब्धियां
अपने संबोधन में जिलाधिकारी ने जिलेवासियों को सरकार की विभिन्न योजनाओं और उपलब्धियों की जानकारी दी। उन्होंने शिक्षा, सड़क, बिजली, समाज कल्याण और अन्य जनहित कार्यों का उल्लेख किया। वहीं, पुलिस अधीक्षक ने आरक्षी केंद्र में ध्वजारोहण कर पुलिस अधिकारियों को ईमानदारी से कार्य करने की नसीहत दी।
कारा परिसर में भी ध्वजारोहण
दीपनगर मंडल कारा में जेल अधीक्षक अभिषेक पांडे ने ध्वजारोहण किया। इस मौके पर जेलर अरविंद कुमार समेत सभी पदाधिकारी उपस्थित थे।

उत्कृष्ट कर्मियों का सम्मान
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों और कर्मियों को सम्मानित किया गया। इनमें नगर निगम के सफाई कार्यों में योगदान देने वाले सहायक लोक स्वच्छता पदाधिकारी विनय कुमार और कुदन कुमार, समय पर कार्य निष्पादन करने वाले तनवीर आलम, सर्वाधिक राजस्व संग्रह करने वाले कर संग्रहक संजय कुमार शामिल हैं। इसके अलावा रग्बी खिलाड़ी अल्पना कुमारी, गुड समैरिटन राजन यादव और सुनील पासवान, आयुष्मान भारत कार्ड लाभार्थियों को अधिक लाभ पहुंचाने वाले भगवान महावीर व नालंदा नेत्रालय एंड मैटरनिटी होम को भी सम्मानित किया गया।
व्यापारियों को मिला ‘भामाशाह सम्मान’
इस मौके पर जिले के उत्कृष्ट व्यवसायियों को भी ‘भामाशाह सम्मान’ से नवाजा गया। सिंह सर्विसेज के संजीव कुमार को 51 हजार, एसके नालंदा उद्योग को 21 हजार और नरेंद्र कुमार को 11 हजार रुपये का चेक प्रदान किया गया।
गरिमा से भरा समारोह
कार्यक्रम में नगर आयुक्त, उप विकास आयुक्त, महापौर, जिला परिषद अध्यक्ष सहित बड़ी संख्या में अधिकारी और गणमान्य लोग मौजूद रहे। समारोह में तिरंगे की शान और देशभक्ति का जोश देखने लायक था।