पर्यावरण बचाने का संदेश लेकर जम्मू से लद्दाख तक करेंगे सफर
बिहार डेस्क l केएमपी भारत l पटना


कैमूर। अजीत कुमार
झारखंड के रामगढ़ जिले के दो युवाओं ने पर्यावरण संरक्षण को लेकर एक अनोखी पहल की है। संतोष और अभिषेक नाम के ये दोनों युवा साइकिल यात्रा पर निकले हैं। उनकी यह यात्रा 2 हजार किलोमीटर लंबी होगी, जो जम्मू से शुरू होकर वैष्णो धाम और लद्दाख तक पहुंचेगी।

दोनों युवाओं ने यह यात्रा 11 अगस्त को रामगढ़ से शुरू की थी। लगभग एक सप्ताह बाद सोमवार को ये कैमूर जिले पहुंचे। यात्रा के दौरान संतोष और अभिषेक का मकसद लोगों को पर्यावरण संरक्षण और प्रदूषण कम करने का संदेश देना है। वे लोगों को अधिक से अधिक साइकिल का इस्तेमाल करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं।
ब्लॉगिंग के जरिए भी करते हैं जागरूकता
संतोष और अभिषेक दोनों ब्लॉगर भी हैं। संतोष का यूट्यूब चैनल ‘जेएच राज’ नाम से है, जबकि अभिषेक का चैनल ‘जेके अभी ब्लॉग’ के नाम से चलता है। दोनों अपने वीडियो और यात्रा अनुभवों के जरिए युवाओं को जागरूक करने का काम कर रहे हैं। उनका मानना है कि आज सड़कों पर वाहनों की संख्या तेजी से बढ़ रही है, जिससे प्रदूषण खतरनाक स्तर तक पहुंच चुका है। जबकि विकसित देशों में साइकिल चलाना आम जीवन का हिस्सा है।
दिन में 50 किमी की दूरी तय
यात्रा की दिनचर्या के बारे में संतोष ने बताया कि वे दिन में औसतन 50 किलोमीटर का सफर तय करते हैं और रात में टोल प्लाजा, पेट्रोल पंप या होटल में रुककर विश्राम करते हैं। मौसम खराब होने पर यात्रा की गति थोड़ी धीमी हो जाती है, लेकिन उनका उद्देश्य यात्रा को निरंतर जारी रखना है।
दोनों युवाओं का कहना है कि यह सिर्फ एक यात्रा नहीं, बल्कि एक संदेश है। अगर लोग निजी वाहनों की बजाय साइकिल का इस्तेमाल करें तो प्रदूषण और ईंधन दोनों की खपत कम होगी। आने वाले दिनों में वे जम्मू पहुंचकर वैष्णो देवी जाएंगे और फिर लद्दाख की ओर बढ़ेंगे।