सेंट्रल डेस्क l केएमपी भारत l भागलपुर
सहरसा। विकास कुमार
बिहार सरकार के मध् निषेध एवं निबंधन मंत्री और सोनवर्षा राज विधानसभा से विधायक रत्नेश सादा की तबीयत अचानक बिगड़ गई। बुधवार देर शाम तेज बुखार आने के बाद उनकी स्थिति गंभीर हो गई, जिसके बाद परिजनों ने उन्हें आनन-फानन में सहरसा सदर अस्पताल में भर्ती कराया। फिलहाल उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है और डॉक्टरों की एक टीम लगातार उनकी देखरेख कर रही है।
बेटे ने कहा- मौसम बदलने से बिगड़ी तबीयत
मंत्री रत्नेश सादा के बेटे ने जानकारी दी कि अचानक मौसम बदलने के कारण उन्हें तेज बुखार आ गया था। शुरुआत में घर पर दवा दी गई, लेकिन तबीयत में सुधार नहीं होने पर अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। उन्होंने बताया कि अब स्थिति सामान्य है और इलाज जारी है।
डॉक्टरों की टीम ने संभाली जिम्मेदारी
सदर अस्पताल के सिविल सर्जन और उपाधीक्षक खुद पूरे मामले की निगरानी कर रहे हैं। उपाधीक्षक ने कहा कि मंत्री जी को तेज बुखार के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शुरुआती जांच में किसी बड़ी समस्या की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन एहतियात के तौर पर कई पैथोलॉजिकल जांच कराई जा रही है। रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति पूरी तरह स्पष्ट होगी।

राजनीतिक गलियारों में चिंता
मंत्री की तबीयत बिगड़ने की खबर फैलते ही जिले के राजनीतिक गलियारों में चिंता का माहौल है। समर्थक और कार्यकर्ता अस्पताल पहुंचकर उनका हाल-चाल ले रहे हैं। स्थानीय प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग भी लगातार संपर्क में है।
फिलहाल डॉक्टरों ने उन्हें पूर्ण आराम की सलाह दी है और निगरानी में रखा गया है। उम्मीद जताई जा रही है कि रिपोर्ट आने के बाद स्थिति और साफ होगी।