Asia Cup Hockey 2025: बेतिया में पहुंची एशिया कप हॉकी ट्रॉफी, खेल प्रेमियों और युवाओं ने किया जोशीला स्वागत, सांस्कृतिक कार्यक्रमों से गूंजा महाराजा स्टेडियम

Share

बिहार डेस्क l केएमपी भारत l मुजफ्फरपुर

पश्चिम चम्पारण, बेतिया | अजय शर्मा l

- Sponsored -

खेल प्रेमियों के लिए गर्व और उत्साह का क्षण उस समय देखने को मिला जब “हीरो एशिया कप 2025 पुरुष हॉकी चैम्पियनशिप ट्रॉफी गौरव यात्रा” 19 अगस्त की देर शाम बेतिया के ऐतिहासिक महाराजा स्टेडियम पहुंची। स्टेडियम परिसर खेल भावना और देशभक्ति के नारों से गूंज उठा।

मुख्यमंत्री ने किया था अनावरण, बिहार के सभी जिलों में जाएगी ट्रॉफी

गौरतलब है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 17 अगस्त को राजगीर हॉकी स्टेडियम परिसर में इस प्रतिष्ठित ट्रॉफी और आधिकारिक मास्कॉट “शुभंकर चंद” का भव्य अनावरण किया था। इसी मौके पर “ट्रॉफी गौरव यात्रा” का भी शुभारंभ हुआ। इस यात्रा के तहत ट्रॉफी को राज्य के सभी 38 जिलों और प्रमुख शहरों में ले जाया जा रहा है, ताकि युवाओं और खेल प्रेमियों में हॉकी के प्रति नया उत्साह पैदा हो।

- Sponsored -

राजगीर पहली बार बनेगा मेजबान

29 अगस्त से 7 सितंबर तक राजगीर पहली बार इस अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट की मेजबानी करेगा। प्रतियोगिता में एशिया की शीर्ष 8 टीमें — भारत, चीन, जापान, मलेशिया, दक्षिण कोरिया, बांग्लादेश, चीनी ताइपे और कजाकिस्तान भाग लेंगी। इन टीमों के बीच रोमांचक मुकाबले देखने को मिलेंगे।

भव्य स्वागत, अधिकारियों और खिलाड़ियों की रही मौजूदगी

बेतिया पहुंचने पर जिला पदाधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने बिहार राज्य खेल प्राधिकरण की ओर से आई टीम से ट्रॉफी को ग्रहण किया। मौके पर उप विकास आयुक्त सुमित कुमार, डीआरडीए निदेशक पुरुषोत्तम कुमार त्रिवेदी, ओएसडी सुजीत कुमार, जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी राकेश कुमार और जिला खेल पदाधिकारी विजय कुमार पंडित मौजूद रहे।
ट्रॉफी के स्वागत में भव्य समारोह और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। स्थानीय कलाकारों ने आकर्षक प्रस्तुतियां दीं, जिससे वातावरण और भी उल्लासमय हो गया।

युवाओं में जागी खेल भावना

जिले के खिलाड़ियों, खेल प्रेमियों और आम नागरिकों ने ट्रॉफी यात्रा में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। जिला पदाधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने कहा कि इस गौरव यात्रा से न केवल खिलाड़ियों में जोश और उमंग का संचार हुआ है, बल्कि जिले में हॉकी खेल के पुनर्जीवन की नींव भी रखी गई है।
खेल प्रेमियों का कहना है कि इस आयोजन से युवाओं को हॉकी की ओर आकर्षित होने का अवसर मिलेगा और वे राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए प्रेरित होंगे।

Share this article

Facebook
Twitter X
WhatsApp
Telegram
 
August 2025
M T W T F S S
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
25262728293031