चालक-उपचालक की जान बची, ग्रामीणों ने पहुंचाया अस्पताल
एकमा (सारण)। केके सेंगर
गुरुवार को एकमा थाना क्षेत्र में बड़ा हादसा होते-होते टल गया। सीमेंट से भरा एक ट्रक अनियंत्रित होकर सारण गंडक नहर में पलट गया। हादसा इतना भयावह था कि देखते ही देखते ट्रक में लदी 700 बोरी सीमेंट पानी में बह गई और नहर का पानी सफेद हो गया। गनीमत रही कि चालक और उपचालक दोनों की जान बच गई, हालांकि उपचालक को हाथ-पैर में चोटें आईं।
कैसे हुआ हादसा
जानकारी के अनुसार, ट्रक छपरा ग्रामीण रेलवे रैक प्वाइंट से सीमेंट लादकर छित्रवलिया बाजार स्थित दुकानदार अनिल राय की दुकान के लिए रवाना हुआ था। जैसे ही वाहन छपरा–सिवान एनएच-531 से उतरकर एकमा–चेतन छपरा मार्ग पर चढ़ा, तभी उसका संतुलन बिगड़ गया। भारी वजन और अचानक ब्रेक फेल होने से चालक ट्रक पर काबू नहीं रख सका और वाहन नहर में जा गिरा।
ग्रामीणों ने दिखाई तत्परता
हादसे के बाद स्थानीय ग्रामीण मौके पर जुटे। उन्होंने तुरंत चालक और उपचालक को बाहर निकाला और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एकमा पहुंचाया। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद दोनों की स्थिति खतरे से बाहर बताई।
लाखों का नुकसान, पुलिस जांच में जुटी
बताया जा रहा है कि 700 बोरी सीमेंट पानी में बह जाने से व्यापारी को लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। घटना की जानकारी मिलते ही एकमा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का जायजा लिया। फिलहाल ट्रक को नहर से बाहर निकालने की कोशिश जारी है।