बुनियाद केंद्रों पर दी गई आपदा से बचाव की जानकारी
बिहार डेस्क l केएमपी भारत l पटना
सिवान | बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (बीएसडीएमए) ने समाज कल्याण विभाग की संस्था बुनियाद केंद्र “सक्षम” के सहयोग से शुक्रवार को पूरे प्रदेश में “दिव्यांगजन आपदा सुरक्षा कार्यक्रम” का राज्यव्यापी शुभारंभ किया। सिवान जिले में यह कार्यक्रम सदर स्थित बुनियाद केंद्र और भगवानपुर हाट बुनियाद केंद्र पर आयोजित हुआ।
कार्यक्रम की शुरुआत दिव्यांगजनों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर की गई। इस अवसर पर बड़ी संख्या में दिव्यांगजन और उनके परिजन मौजूद रहे। माहौल उत्साहपूर्ण रहा, जहां दिव्यांगजनों को विशेष रूप से आपदा के समय खुद को सुरक्षित रखने और जागरूक रहने के तरीके बताए गए।
प्रशिक्षण के साथ मिला आत्मविश्वास
सदर बुनियाद केंद्र में केस प्रबंधक राजरोशन यादव, रूबी कुमारी, दुर्गा प्रसाद साह और रंजीत कुमार रजक ने आपदा से बचाव के व्यावहारिक पहलुओं पर विस्तृत प्रशिक्षण दिया। वहीं भगवानपुर हाट केंद्र पर प्रियदर्शनी, अतुल प्रसाद शुक्ला और आनंद कुमार कश्यप समेत अन्य कर्मियों ने उपस्थित दिव्यांगजनों को बाढ़, ठंड, गर्मी, भूकंप और अन्य प्राकृतिक आपदाओं से सुरक्षित रहने के उपाय बताए।
प्रशिक्षकों ने बताया कि आपदा के समय दिव्यांगजन सबसे अधिक प्रभावित होते हैं। इसलिए जरूरी है कि उन्हें पहले से ही आपदा प्रबंधन के कौशल और सुरक्षा उपायों की जानकारी दी जाए। इस पहल का उद्देश्य दिव्यांगजनों को आत्मनिर्भर बनाना और आपदा के समय उन्हें किसी पर पूरी तरह आश्रित न रहने देना है।
जिलेभर में जागरूकता का अभियान
बीएसडीएमए और बुनियाद केंद्र की ओर से जिले के अलग-अलग हिस्सों में आगे भी इस तरह के जागरूकता कार्यक्रम चलाने की योजना है। अधिकारियों का मानना है कि इस पहल से दिव्यांगजन न केवल आपदा का सामना करने में सक्षम होंगे, बल्कि समाज में जागरूकता फैलाने में भी भूमिका निभाएंगे।