पुटू खान हत्याकांड: गिरफ्तारी न होने पर लोगों का आक्रोश, प्रशासन के खिलाफ विरोध जताया
बिहार डेस्क l केएमपी भारत l मुजफ्फरपुर
सीतामढ़ी। अशफ़ाक खान
पुटू खान हत्याकांड को लेकर जिले में आक्रोश थमने का नाम नहीं ले रहा है। शुक्रवार की शाम “पुटू खान इंसाफ मंच” के बैनर तले दर्जनों लोगों ने मेहसौल चौक से कारगिल चौक तक कैंडल मार्च निकाल प्रशासन के खिलाफ विरोध जताया। हाथों में कैंडल लिए लोगों ने नारेबाजी करते हुए आरोपियों की अविलंब गिरफ्तारी की मांग की।
प्रदर्शन में शामिल लोगों का कहना था कि पुटू खान की हत्या उनके घर के सामने हथियारबंद बदमाशों ने की। इस घटना का वीडियो भी सामने आया, बावजूद इसके अब तक न तो शूटर की गिरफ्तारी हुई है और न ही आरोपियों को पुलिस पकड़ पाई है। लोगों ने हाल के दिनों में जिले में बढ़ती हत्याओं की घटनाओं की निंदा की और इसे प्रशासनिक विफलता करार दिया।
पूर्व विधायक बोले- पूरी तरह फेल है प्रशासन
कैंडल मार्च में पूर्व विधायक सुनील कुमार कुशवाहा ने कहा कि इस मामले में पुलिस और प्रशासन पूरी तरह से नाकाम साबित हुआ है। वीडियो के बावजूद कार्रवाई न होना गंभीर सवाल खड़े करता है। उन्होंने कहा कि अगर जल्द गिरफ्तारी नहीं हुई तो आंदोलन और तेज किया जाएगा।
कई जनप्रतिनिधि और सामाजिक कार्यकर्ता हुए शामिल
इस कैंडल मार्च में राजद नेता राजेंद्र सिंह कुशवाहा, मेयर प्रत्याशी तौहीर अहमद, पूर्व सरपंच नौशाद आलम, मो. जुनैद, मो. अफरोज़, सिकंदर रज़ा, मो. छोटे सहित दर्जनों लोग शामिल हुए। सभी ने एक सुर में कहा कि पुटू खान को इंसाफ दिलाने के लिए लड़ाई जारी रहेगी।
लोगों ने प्रशासन से मांग की कि आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी कर पीड़ित परिवार को न्याय दिलाया जाए, वरना आंदोलन और उग्र रूप ले सकता है।