सीवान में ‘साहस और सेवा सम्मान समारोह सह मुशायरा
बिहार डेस्क l केएमपी भारत l पटना
सीवान | न्यूज इंडिया तक के तत्वावधान में सोमवार की रात तुलसी वाटिका परिसर एक अद्भुत शाम का गवाह बना। यहां ‘साहस और सेवा सम्मान समारोह सह मुशायरा’ का आयोजन हुआ, जिसमें पत्रकारों और समाजसेवियों को सम्मानित करने के साथ-साथ साहित्यिक रंग भी जमकर बिखरा।
कार्यक्रम की शुरुआत शाम 8 बजे हुई, जो देर रात 1 बजे तक चला। पांच घंटे तक शायरी और सम्मान का यह संगम दर्शकों को बांधे रहा। बड़ी संख्या में लोगों की मौजूदगी ने इस आयोजन को खास बना दिया।

मशहूर शायरों ने जीता दिल
देश की प्रसिद्ध शायरा सबीना अदीब और हिमांशी बावरा ने अपनी असरदार ग़ज़लों और नज़्मों से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। उनकी शायरी में जहां संवेदनाओं का गहरापन था, वहीं भाषा की मिठास ने माहौल को भावनात्मक बना दिया। दूसरी ओर, महाराष्ट्र से आए शायर सुंदर मालेगांवी ने हास्य और व्यंग्य के रंग बिखेर दिए। उनकी प्रस्तुतियों पर दर्शक ठहाके लगाते रहे और देर रात तक माहौल गुलजार रहा।
समाजसेवियों और पत्रकारों को मिला सम्मान
कार्यक्रम के दौरान सीवान के कई पत्रकारों और समाजसेवियों को ‘साहस और सेवा सम्मान’ से नवाजा गया। आयोजकों का कहना था कि पत्रकार और सामाजिक कार्यकर्ता समाज की नींव को मजबूत करते हैं और उनके योगदान को सलाम करना जरूरी है।
मुख्य संपादक ने जताया आभार
कार्यक्रम के अंत में न्यूज इंडिया तक के मुख्य संपादक सरफराज आलम ने सभी सहयोगियों और दर्शकों का आभार जताया। उन्होंने कहा, “सीवानवासियों का स्नेह और समर्थन ही हमारी ताकत है। यह आयोजन हमारी एकजुटता और सामुदायिक भावना का प्रतीक है।”
उन्होंने विशेष रूप से मो. फहीम खान, नदीम अहमद गुड्डू, अहमद रजा, मसलेहुद्दीन, साजिद हुसैन, नेमत खान, साहिल मकसूद, खालिद इब्राहिम, कामरान अहमद और साहिल पठान को सहयोग के लिए धन्यवाद दिया।
यह आयोजन न सिर्फ साहित्य और कला का उत्सव रहा, बल्कि समाज में सकारात्मक योगदान देने वालों को सम्मानित कर प्रेरणा का संदेश भी दे गया।