बिहार डेस्क l केएमपी भारत l पटना
सिवान। बिहार राज्य अनुसचिवीय कर्मचारी संघ सिवान के धरना स्थल पर बुधवार को दरौली के विधायक सत्यदेव राम और जीरादेई के विधायक अमरजीत कुशवाहा पहुंचे। दोनों जनप्रतिनिधियों ने कर्मचारियों की सभी लंबित मांगों को गंभीरता से सुना और कहा कि सरकार से वार्ता कर जल्द समाधान कराया जाएगा।
धरना स्थल पर मौजूद कर्मचारियों का उत्साह उस समय और बढ़ गया जब दोनों विधायकों ने आश्वासन दिया कि उनकी समस्याओं को अब टाला नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों की जायज़ मांगों को लेकर वे विधानसभा और संबंधित विभागों तक आवाज़ पहुंचाएंगे।
इसी कड़ी में पूरे मांग पत्र को जिला पदाधिकारी सिवान को सौंपा गया। इस दौरान नेतृत्व विधायक सत्यदेव राम के साथ बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ गोप गुट के जिला सचिव भरत यादव, अनुसचिवीय कर्मचारी संघ के जिला सचिव सुनील कुमार, रत्नेश कुमार और अमित कुमार सहित कई कर्मचारी नेता मौजूद रहे।
कर्मचारी नेताओं ने कहा कि सरकार ने यदि जल्द ठोस कदम नहीं उठाए, तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा। वहीं, विधायकों ने भरोसा दिलाया कि कर्मचारियों की आवाज़ को दबाया नहीं जाएगा और समाधान के लिए हर स्तर पर पहल की जाएगी।