102 एंबुलेंस चालक जाएंगे हड़ताल पर, मरीजों की सेवाएं ठप होने की आशंका
सेंट्रल डेस्क l केएमपी भारत l भागलपुर
लखीसराय | अभिनंदन कुमार
जिले के 102 एंबुलेंस चालक व सहायक चार सूत्री मांगों के समर्थन में 2 सितंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाएंगे। गुरुवार को सदर अस्पताल परिसर में 102 एंबुलेंस चालक संघ की बैठक जिलाध्यक्ष किशोर मालाकार की अध्यक्षता में हुई, जिसमें सर्वसम्मति से यह फैसला लिया गया।
जिलाध्यक्ष ने बताया कि एजेंसी श्रम अधिनियम का उल्लंघन कर रही है। 12 घंटे की दो शिफ्ट में काम लेने के बावजूद मानदेय समय पर नहीं दिया जा रहा है। चालक व सहायकों को अब तक न तो वेतन पर्ची दी गई और न ही नियुक्ति पत्र। इसके अलावा हर माह वेतन से नाजायज कटौती की जाती है। यहां तक कि एंबुलेंस खराब होने पर भी वेतन काट लिया जाता है। कई बार इसकी शिकायत लिखित व मौखिक रूप से की गई, लेकिन विभागीय अधिकारी व एजेंसी ने अब तक कोई पहल नहीं की।
संघ ने साफ चेतावनी दी है कि अगर 1 सितंबर तक समस्याओं का समाधान नहीं किया गया, तो 2 सितंबर से सदर अस्पताल परिसर में सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक सभी चालक व सहायक विरोध प्रदर्शन करेंगे। इस दौरान सभी अपने-अपने एंबुलेंस के साथ अस्पताल में मौजूद रहेंगे।
बैठक में पंकज कुमार, पप्पू पासवान, समित कुमार, रजनीकांत कुमार, सुजीत कुमार, सोनू कुमार, विवेक कुमार, संजय कुमार, सोहन कुमार, पांडव पासवान, रामप्रीत पासवान, वीरेंद्र पासवान, सिंटू कुमार, ललित राम, गंगाधर सिंह, अमित कुमार, बिट्टू कुमार एवं नीतीश कुमार सहित कई चालक मौजूद थे।