राहुल गांधी, तेजस्वी यादव समेत इंडिया गठबंधन के दिग्गज नेता और कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया होंगे शामिल
बिहार डेस्क l केएमपी भारत l पटना
सिवान | कृष्ण मुरारी पांडेय
वोटर अधिकार यात्रा कल सिवान पहुंचेगी। इस यात्रा में विपक्ष के बड़े चेहरे शामिल होंगे। राहुल गांधी, तेजस्वी यादव, दीपांकर भट्टाचार्य, मुकेश साहनी, डी. राजा और एम. ए. बेबी समेत इंडिया गठबंधन के तमाम नेता मौजूद रहेंगे। खास बात यह है कि कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया भी इस यात्रा का हिस्सा बनेंगे।
आज आयोजित संवाददाता सम्मेलन में यात्रा समन्वयक और कांग्रेस के झारखंड पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि भाजपा और चुनाव आयोग की मिलीभगत से वोट चोरी कर सरकार बनाने का भंडाफोड़ हो चुका है। उन्होंने कहा – “मेहतरानी, नौकरानी और महारानी का वोट एक बराबर है। लेकिन साजिश के तहत गरीब और दलित वर्ग के मतदाताओं के अधिकार छीने जा रहे हैं।” ठाकुर ने आरोप लगाया कि सिवान जिले की मिनता देवी की उम्र चुनाव आयोग ने गलत ढंग से बढ़ाकर दर्ज की, ताकि उनका वोट प्रभावित हो।
कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुशील कुमार, राजद जिलाध्यक्ष विपिन कुशवाहा, माले जिला सचिव हंसनाथ राम, वीआईपी जिलाध्यक्ष श्री निवास यादव, सीपीएम जिला सचिव फूल महम्मद अंसारी और सीपीआई जिला सचिव तारकेश्वर यादव ने यात्रा का रूट बताया। नेताओं का काफिला गोपालगंज से होते हुए छाप मोड़, अमलोरी, छोटपुर, जेपी चौक, हॉस्पिटल मोड़, बबुनिया मोड़ पर सभा को संबोधित करेगा। इसके बाद यात्रा तरवारा मोड़, वैशाखी हाइवे, पासवान चौक, जसौली, पचरुखी बाइपास, मछौता, दरौंदा होते हुए छपरा की ओर बढ़ेगी।
सभा स्थल पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं। मौके पर कांग्रेस नेता अशोक कुमार सिंह भी मौजूद रहे।