आपरेशन सिंदूर का जलवा बना गणेश पूजनोत्सव का आकर्षण
बिहार डेस्क l केएमपी भारत l पटना
मोकामा | विकाश कुमार
गणेश पूजनोत्सव इस बार देशभक्ति और बलिदान की भावनाओं से सराबोर नजर आ रहा है। हाथीदह स्थित तारा देवी उच्च विद्यालय परिसर में लालबाग के राजा गणेश की भव्य प्रतिमा स्थापित की गई है। इसके साथ ही सेना के पराक्रम का प्रतीक आपरशन सिंदूर की झांकी भी लोगों के आकर्षण का केंद्र बनी हुई है।
इस विशेष पंडाल में पहलगांव आतंकी हमले की दर्दनाक घटना और उसके बाद भारतीय सेना की शौर्य गाथा को जीवंत किया गया है। झांकी में शहीद विनय नरवाल के पार्थिव शरीर के पास बैठी उनकी पत्नी हिमानी नरवाल की प्रतिमा बनाई गई है। यह दृश्य देखकर हर किसी की आंखें नम हो रही हैं।
दूसरी ओर पंडाल में हथियारबंद आतंकियों को अंधाधुंध फायरिंग करते और सेना के हेलीकॉप्टरों से आतंकी ठिकानों पर किए गए हमले को पर्दे पर दर्शाया गया है। स्क्रीन पर आतंकी शिविरों के जलते दृश्य देखकर लोगों का सीना गर्व से चौड़ा हो रहा है।
आपरशन सिंदूर की सफलता और सेना के अदम्य साहस को समर्पित इस झांकी को देखने के लिए हजारों की संख्या में लोग पहुंच रहे हैं। युवाओं से लेकर बुजुर्गों तक सभी ने इस पहल को सराहा और कहा कि इससे आने वाली पीढ़ियों को देशभक्ति की प्रेरणा मिलेगी।
पूरे क्षेत्र में यह झांकी चर्चा का विषय बनी हुई है और गणेश पूजनोत्सव में देशभक्ति की भावना का संचार कर रही है।