किशनगंज में सुरजापुरी फॉरवर्ड मिशन की प्रेस वार्ता, कहा– शिक्षा, रोजगार और राजनीति में उपेक्षित है समाज

Share

सुरजापुरी समाज की पुकार : OBC सूची में शामिल करने की मांग तेज, बड़ा आंदोलन करने की चेतावनी

बिहार डेस्क l केएमपी भारत l भागलपुर

किशनगंज | रजी अहमद
सीमांचल के सुरजापुरी समाज ने शनिवार को एकजुट होकर अपनी सबसे बड़ी मांग को बुलंद किया। किशनगंज में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान सुरजापुरी फॉरवर्ड मिशन के प्रतिनिधियों ने साफ कहा कि मेहनतकश होने के बावजूद इस समाज को आज तक केंद्र की ओर से अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) की मान्यता नहीं मिली है। यही वजह है कि शिक्षा, रोजगार और राजनीतिक प्रतिनिधित्व जैसे बुनियादी क्षेत्रों में यह समाज लगातार पिछड़ता चला जा रहा है।

प्रेस वार्ता में मौजूद समाज के युवा नेताओं का कहना था कि आरक्षण का लाभ न मिलने से सुरजापुरी परिवारों के बच्चे उच्च शिक्षा से वंचित रह जाते हैं और नौकरी की प्रतियोगिता में पिछड़ जाते हैं। मिशन के सदस्यों ने केंद्र सरकार से तुरंत OBC सूची में शामिल करने की मांग की।

दीप चंद रविदास, सद्दाम हुसैन, गुलाम जिलानी और इम्तियाज नसर समेत कई युवाओं ने कहा कि अब और उपेक्षा बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अगर सरकार ने जल्द ही ठोस कदम नहीं उठाया तो सुरजापुरी समाज सड़कों पर उतरेगा और बड़ा जनआंदोलन खड़ा किया जाएगा।

नेताओं ने यह भी चेताया कि यह सिर्फ आरक्षण की लड़ाई नहीं, बल्कि समाज के सम्मान और बराबरी की लड़ाई है। सीमांचल जैसे पिछड़े इलाके में रहने वाला सुरजापुरी समुदाय वर्षों से अपनी पहचान और अधिकार की तलाश में है। अब समय आ गया है कि सरकार इस मांग पर संवेदनशील होकर कार्रवाई करे, वरना आने वाले दिनों में आंदोलन और तेज होगा।

Share this article

Facebook
Twitter X
WhatsApp
Telegram
 
October 2025
M T W T F S S
 12345
6789101112
13141516171819
20212223242526
2728293031