श्री लेदर समेत कपड़ों की दुकानों पर ग्राहकों की अब शुरू होने लगी है भीड़, खरीदारी में दिख रहा उत्साह
बिहार डेस्क l केएमपी भारत l पटना
सीवान। जिले में दुर्गा पूजा की तैयारियों ने बाजारों की रौनक बढ़ा दी है। 21 सितंबर से शुरू हो रहे दुर्गा पूजा को लेकर लोग अभी से ही अपनी अपनी खरीदारी में जुट गए हैं। सुबह से लेकर देर रात तक बाजारों में ग्राहकों की चहल-पहल देखी जा रही है।
सिवान का श्री लेदर बना आकर्षण का केंद्र
सीवान के प्रमुख शॉपिंग सेंटर श्री लेदर और अन्य बड़े प्रतिष्ठानों पर ग्राहकों की भारी भीड़ उमड़ रही है। खासकर कपड़े, जूते-चप्पल और फैशन से जुड़ी वस्तुओं की खरीदारी में तेजी आई है। दुकानदारों का कहना है कि पिछले कुछ दिनों से ग्राहकों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। ज्यादातर ग्राहक त्योहार को ध्यान में रखकर नए परिधान और फुटवियर खरीदने पहुंच रहे हैं।
त्योहार से पहले खरीदारी का क्रेज
त्योहार का समय परिवार और रिश्तेदारों के साथ खुशी साझा करने का होता है। यही कारण है कि लोग बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक के लिए कपड़े और उपहार की खरीदारी कर रहे हैं। सिवान श्री लेदर के मैनेजिंग डायरेक्टर सतीश सिंह की माने तो दुकानदारों ने भी ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए विशेष ऑफर और नए कलेक्शन पेश करने शुरू किए है।