भाजपा ने महागठबंधन नेताओं की टिप्पणी पर जताया आक्रोश
बिहार डेस्क l केएमपी भारत l पटना
बक्सर। विकास पाण्डेय
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दिवंगत माता जी के खिलाफ महागठबंधन की रैली में की गई अभद्र टिप्पणी को लेकर भाजपा ने बक्सर में रविवार को आक्रोश बैठक आयोजित की। अहिरौली स्थित भाजपा कार्यालय में हुई इस बैठक की अध्यक्षता जिला प्रभारी अरुण कुशवाहा ने की, जबकि संचालन जिला महामंत्री लक्ष्मण शर्मा ने किया।
बैठक में बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता शामिल हुए और कांग्रेस नेता राहुल गांधी व राजद नेता तेजस्वी यादव के खिलाफ कड़ा विरोध जताया। वक्ताओं ने कहा कि राजनीति में असहमति होना स्वाभाविक है, लेकिन किसी की माता के बारे में अपमानजनक टिप्पणी करना बेहद निंदनीय और अशोभनीय है। यह न केवल प्रधानमंत्री की मां का, बल्कि पूरे देश की मातृशक्ति का अपमान है।
पूर्व प्रत्याशी प्रदीप दुबे, राणा प्रताप सिंह, अमरेन्द्र पांडेय, रानी चौबे और संध्या पांडेय ने कहा कि बिहार की धरती ने हमेशा नारी का सम्मान करना सिखाया है। इस धरती पर माताओं के प्रति अपमानजनक टिप्पणी बर्दाश्त नहीं की जा सकती। महिला नेताओं ने भी कहा कि आने वाले चुनावों में मातृशक्ति इसका जवाब देगी और सबक सिखाएगी।
भाजपा नेताओं ने चेतावनी दी कि जनता वोट की ताकत से इस अपमान का जवाब देगी और दिखा देगी कि मां का अनादर करने वालों का अंजाम क्या होता है। कार्यक्रम के अंत में भाजयुमो जिला अध्यक्ष अविनाश पांडेय ने धन्यवाद ज्ञापन किया। बैठक से साफ संदेश गया कि भाजपा इस मुद्दे को आगामी विधानसभा चुनावों में बड़े एजेंडे के रूप में उठाएगी और मतदाताओं के बीच ले जाएगी।