Siwan Encounter: सीवान में मुठभेड़: कुख्यात अपराधी धर्मेंद्र राय गिरफ्तार, गोली लगने से घायल

Share

भगवानपुरहाट थाने की बड़ी कार्रवाई, पुलिस पर की थी फायरिंग – कट्टा व कारतूस बरामद

सेंट्रल डेस्क l केएमपी भारत l पटना

सीवान।
जिले की पुलिस ने शनिवार की देर रात बड़ी कार्रवाई करते हुए भगवानपुरहाट थाना क्षेत्र के कुख्यात अपराधी धर्मेंद्र राय को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के दौरान पुलिस और अपराधी के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें आत्मरक्षार्थ पुलिस की गोली लगने से धर्मेंद्र राय घायल हो गया।

घटना शनिवार की देर रात करीब 1 बजे की है। गुप्त सूचना मिली थी कि भगवानपुरहाट थाना कांड संख्या 14/21 का वांछित कुख्यात अपराधी धर्मेंद्र राय ग्राम रामपुर स्थित अपने ठिकाने पर छिपा है। सूचना की पुष्टि के बाद भगवानपुरहाट थाना पुलिस, DIU टीम, लकड़ी नबीगंज व जीरादेई थाना पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी की।

जैसे ही पुलिस बल मौके पर पहुंचा, धर्मेंद्र राय ने पुलिस पर जानलेवा फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की। आत्मरक्षा में की गई गोलीबारी में एक गोली धर्मेंद्र राय के बाएं पैर में लग गई। घायल अवस्था में उसे तुरंत सदर अस्पताल सीवान भेजा गया, जहां उसका इलाज जारी है।

पुलिस ने मौके से एक देशी कट्टा, दो जिंदा कारतूस, दो खोखा (कट्टा) और एक खोखा (पिस्टल) बरामद किया है।

लंबा आपराधिक इतिहास

गिरफ्तार धर्मेंद्र राय पर हत्या, अवैध शराब कारोबार और आर्म्स एक्ट सहित कई गंभीर मामले दर्ज हैं। उस पर भगवानपुरहाट थाना क्षेत्र में दर्ज कांड संख्या 152/18, 30/18, 14/21, 141/25 और 283/25 जैसे गंभीर मामले चल रहे हैं। इनमें हत्या, हत्या की कोशिश, अवैध शराब, हथियार बरामदगी और अन्य संगीन धाराएं शामिल हैं।

पुलिस अधीक्षक कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार धर्मेंद्र राय लंबे समय से फरार था, उसकी गिरफ्तारी पुलिस के लिए बड़ी सफलता है।

Share this article

Facebook
Twitter X
WhatsApp
Telegram