नालंदा : बाबा मणिराम अखाड़ा के जीर्णोद्धार का शिलान्यास

Share

10 करोड़ से अधिक की राशि से होगा विकास, मंत्री डॉ. सुनील कुमार बोले- धरोहर संरक्षण सर्वोच्च प्राथमिकता

बिहार डेस्क l केएमपी भारत l पटना

बिहारशरीफ (अविनाश पांडेय)।
पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के मंत्री और नालंदा विधायक डॉ. सुनील कुमार ने रविवार को ऐतिहासिक धार्मिक स्थल बाबा मणिराम अखाड़ा के जीर्णोद्धार कार्य का शिलान्यास किया। करीब 10 करोड़ से अधिक की राशि से होने वाले इस कार्य को लेकर मंत्री ने कहा कि धरोहर का संरक्षण और विकास उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि जीर्णोद्धार के बाद यह स्थल पर्यटन और धार्मिक दृष्टि से नया आयाम हासिल करेगा।

डॉ. सुनील कुमार ने कहा कि बाबा मणिराम अखाड़ा का विकास न केवल धार्मिक आस्था को मजबूती देगा, बल्कि पर्यटन, रोजगार और स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी बढ़ावा देगा। उन्होंने बताया कि उनके कार्यकाल में कई योजनाओं की शुरुआत की गई है और आने वाले समय में विकास की गति और तेज होगी।

महिला संवाद में दिया महिलाओं को सशक्त होने का संदेश

इससे पहले महादेव मैरेज हॉल में आयोजित महिला संवाद कार्यक्रम में सैकड़ों महिलाएं शामिल हुईं। मंत्री ने महिलाओं से अपील की कि वे आगामी विधानसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को मजबूत करें। उन्होंने कहा कि दोनों नेताओं के नेतृत्व में महिलाओं को अधिकार और तरक्की का मार्ग मिला है।

डॉ. सुनील कुमार ने मुख्यमंत्री बालिका साइकिल योजना, उज्ज्वला योजना और महिला समूहों को आत्मनिर्भर बनाने की पहल का जिक्र करते हुए कहा कि इन योजनाओं की बदौलत महिलाएं शिक्षा, रोजगार और राजनीति में अग्रणी भूमिका निभा रही हैं। उन्होंने महिलाओं से आग्रह किया कि वे सशक्त होकर न केवल अपने अधिकारों के लिए बल्कि बिहार और देश की प्रगति में भी सक्रिय भूमिका निभाएं।

Share this article

Facebook
Twitter X
WhatsApp
Telegram