Siwan RJD: राजद की सदस्यता लेने के बाद जीवन यादव बने लोगों की उम्मीदों का सहारा, कार्यालय पर रोज़ जुटने लगी है भीड़

Share

शादी से लेकर ज़मीन विवाद तक की समस्याओं का हर रोज कर रहें हैं समाधान

बिहार डेस्क l केएमपी भारत l पटना

सिवान।
पकवालिया के रहने वाले सिकंदर माझी, अंकित सिंह, राजदेव सिंह और रितेश सिंह सहित कई ग्रामीणों का कहना है कि जीवन यादव आज आमजन की सबसे बड़ी उम्मीद बन चुके हैं। हाल ही में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) की सदस्यता लेने के बाद से उनके प्रति लोगों का विश्वास और अधिक बढ़ गया है।

ग्रामीणों का कहना है कि अन्य जनप्रतिनिधियों से उन्हें निराशा ही हाथ लगती है। लोग कहते हैं— “ उ लोग खाली फेंके वाला बा, करे वाला नईखे।” लेकिन जीवन यादव के पास पहुंचने वाले लोगों को समाधान मिलता है। यही वजह है कि रोज़ दर्जनों लोग उनकी चौखट पर अपनी समस्याओं का हल खोजने आते हैं।

किसी को बेटी की शादी के लिए आर्थिक मदद चाहिए तो किसी को ज़मीन से जुड़ा विवाद सुलझाना होता है। जीवन यादव न केवल सुनते हैं बल्कि समाधान तक पहुंचाने की कोशिश करते हैं। अक्सर दोनों पक्षों को बुलाकर बैठाते हैं और वार्ता के जरिए आपसी सुलह-समझौता करा देते हैं।

लोगों का कहना है कि इस तरह के प्रयासों से गांव में भाईचारा भी बना रहता है और छोटे-छोटे विवाद बड़े झगड़े में बदलने से पहले ही सुलझ जाते हैं। यही वजह है कि आमजन को जीवन यादव में सच्चा सहारा दिखता है।

ग्रामीणों की मानें तो अब उनसे केवल मदद की ही नहीं, बल्कि राजनीति में भी नए नेतृत्व की उम्मीदें जुड़ गई हैं। राजद की सदस्यता ने उनके सामाजिक और राजनीतिक कद को और ऊंचा कर दिया है।

Share this article

Facebook
Twitter X
WhatsApp
Telegram