डीएम बोले- “आपके प्रशिक्षण पर ही निर्भर है चुनाव की सफलता
बिहार डेस्क l केएमपी भारत l पटना
सिवान | विधानसभा आम निर्वाचन-2025 को लेकर जिले में तैयारियां तेज हो गई हैं। इसी क्रम में मंगलवार को डॉ. अंबेडकर भवन के संवाद कक्ष में मास्टर प्रशिक्षकों के लिए प्रशिक्षण कार्यशाला का शुभारंभ किया गया। उद्घाटन जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी सिवान, डॉ. आदित्य प्रकाश ने किया।
इस अवसर पर वरीय अधिकारियों में प्रशिक्षण कोषांग के नोडल पदाधिकारी, जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी कन्हैया कुमार, सिविल सर्जन और जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना) उपस्थित रहे।
डीएम डॉ. आदित्य प्रकाश ने प्रशिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों को गंभीरता से समझना आवश्यक है। मतदान पदाधिकारी, मतगणना पदाधिकारी, सेक्टर पदाधिकारी और माइक्रो प्रेक्षक की भूमिका के साथ-साथ ईवीएम संचालन, प्रपत्रों की पूर्ति और चुनावी ऐप्स का प्रयोग व्यावहारिक तरीके से सिखाना अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण की गुणवत्ता पर ही मतदान प्रक्रिया की सफलता टिकी है।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने स्पष्ट किया कि प्रशिक्षण में किसी तरह की चूक बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने जोर देते हुए कहा- “जितना उत्कृष्ट प्रशिक्षण होगा, मतदान संचालन भी उतना ही सुचारू होगा।”
जिला जनसंपर्क पदाधिकारी कन्हैया कुमार ने बताया कि निर्वाचन की हर प्रक्रिया को सहज और पारदर्शी बनाने के लिए यह प्रशिक्षण कार्यशाला महत्वपूर्ण कड़ी साबित होगी।