Munger: शेखपुरा के स्कूल में सांपों का डेरा : 15 विषधर पकड़े गए, दो पानी में भागे, बच्चों और अभिभावकों में दहशत

Share

सेंट्रल डेस्क l केएमपी भारत l भागलपुर

शेखपुरा (मुंगेर) : बाढ़ का पानी उतरने के बाद शेखपुरा जिले के घाटकुसुम्भा प्रखंड स्थित मध्य विद्यालय कुसुम्भा घाट अब सांपों का अड्डा बन गया है। शुक्रवार को स्कूल की सफाई के दौरान एक साथ 15 विषैले गेहुअन सांप मिलने से हड़कंप मच गया। जबकि दो बड़े सांप पानी की ओर भाग निकले।

सफाई के दौरान दिखे सांप

जानकारी के मुताबिक, पिछले एक महीने से बाढ़ के कारण विद्यालय बंद था। शुक्रवार को शिक्षक शुभांशु कुमार और सफाईकर्मी बरन महतो स्कूल की सफाई करने पहुंचे। इसी दौरान उनकी नजर सीढ़ी और कक्षा कक्ष में घूम रहे दर्जनभर सांपों पर पड़ी। घबराए शिक्षक ने तत्काल स्थानीय सपेरे को बुलाया। सपेरे ने मौके से करीब 15 गेहुअन सांपों को पकड़कर रेस्क्यू किया, जबकि दो बड़े सांप पानी में भाग गए।

प्रिंसिपल बोले– एक-दो दिन रखी जाएगी निगरानी

प्रधानाध्यापक अरविंद कुमार ने बताया कि विभाग को शनिवार को स्कूल खोलने का आवेदन देना था, ताकि सोमवार से कक्षाएं शुरू हो सकें। लेकिन बड़ी संख्या में सांप मिलने से फिलहाल विद्यालय को बंद ही रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि “एक-दो दिन निगरानी रखी जाएगी। अगर सांप वापस नहीं लौटते हैं, तो ही विद्यालय खोलने का प्रस्ताव भेजा जाएगा।”

अभिभावक और बच्चे डरे

विद्यालय में सांप मिलने की खबर से अभिभावकों और बच्चों में भय का माहौल है। अभिभावक चाहते हैं कि पूरी तरह से सुरक्षा सुनिश्चित होने के बाद ही स्कूल खोला जाए। गौरतलब है कि हरुहर नदी की बाढ़ से प्रखंड के दर्जनों स्कूल प्रभावित हुए थे। अब पानी घटने पर सांपों के निकलने का खतरा बढ़ गया है।

Share this article

Facebook
Twitter X
WhatsApp
Telegram
 
October 2025
M T W T F S S
 12345
6789101112
13141516171819
20212223242526
2728293031