नवादा में निगरानी टीम की कार्रवाई, दाखिल-खारिज के नाम पर मांगी थी रकम
बिहार डेस्क l केएमपी भारत l भागलपुर
नवादा (मुंगेर) | जिले में भ्रष्टाचार पर निगरानी टीम की बड़ी कार्रवाई सामने आई है। नरदीगंज अंचल के राजस्व कर्मचारी गोपाल कुमार के मुंशी राकेश कुमार को 19 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया। जबकि मुख्य आरोपी राजस्व कर्मचारी मौके से फरार हो गया।
जानकारी के अनुसार, प्रखंड क्षेत्र के हड़िया निवासी विष्णु कुमार ने निगरानी विभाग से शिकायत की थी कि दाखिल-खारिज करने के एवज में उनसे 20 हजार रुपए रिश्वत मांगी जा रही है। सत्यापन के बाद टीम ने बुधवार को जाल बिछाया। तय रकम में से 19 हजार रुपए जैसे ही मुंशी राकेश कुमार ने लिए, निगरानी की टीम ने उसे पकड़ लिया।
डीएसपी सत्येंद्र राम ने बताया कि कार्रवाई के दौरान राजस्व कर्मचारी गोपाल कुमार मौके पर नहीं मिला। फोन पर बातचीत करने पर उसने पीड़ित को अपने मुंशी के पास पैसा देने की बात कही थी। बाद में राकेश को पकड़ने के बाद गोपाल ने उसे राजगीर बुलाया, लेकिन वहां पहुंचने से पहले ही वह फरार हो गया। आशंका है कि उसे निगरानी टीम की कार्रवाई की भनक लग गई थी।
गौरतलब है कि जिले में यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी सिरदला के दो राजस्व कर्मचारी रिश्वत लेते गिरफ्तार हो चुके हैं। लगातार हो रही इस तरह की कार्रवाई से सरकारी दफ्तरों में फैले भ्रष्टाचार की हकीकत सामने आ रही है।