छपरा : दोहरे हत्याकांड से दहशत : एसपी आवास का घेराव कर परिजनों ने किया विरोध

Share

व्यवसायी और मुखिया प्रत्याशी की गोली मारकर हत्या का मामला

अपराधियों के एनकाउंटर और हत्या का बदला हत्या से लेने की उठी मांग, व्यवसायियों में आक्रोश; पुलिस सभी एंगल से कर रही जांच

छपरा | शहर के उमा नगर मोहल्ले में मंगलवार की रात हुए सनसनीखेज दोहरे हत्याकांड से पूरे छपरा में दहशत फैल गई। रोटरी क्लब के पूर्व अध्यक्ष और प्रसिद्ध व्यवसायी अवधेश कुमार सिंह के पुत्र अमरेंद्र सिंह (45) और गंगोई मुखिया प्रत्याशी शंभूनाथ सिंह की ताबड़तोड़ फायरिंग में हत्या कर दी गई। वारदात के बाद परिजनों, व्यवसायियों और सामाजिक संगठनों में भारी आक्रोश है। बुधवार सुबह सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद आक्रोशित परिजन दोनों शवों को लेकर सीधे एसपी डॉ. कुमार आशीष के सरकारी आवास पहुंच गए और वहां सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया। परिजनों ने अपराधियों के एनकाउंटर की मांग करते हुए हत्या का बदला हत्या से लेने की बात कही।

15 मिनट तक सड़क जाम, एसपी ने दिया कार्रवाई का भरोसा

करीब 15 से 20 मिनट तक जाम की स्थिति बनी रही। मौके पर सदर डीएसपी, नगर थाना और भगवान बाजार थाना की पुलिस ने मोर्चा संभालते हुए लोगों को शांत कराया। एसपी ने खुद बाहर आकर परिजनों से बात की और अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन दिया, जिसके बाद परिजन शांत हुए और शवों को अंतिम संस्कार के लिए ले गए।

अमरेंद्र को तीन गोली, शंभू को सिर में एक गोली; मेडिकल बोर्ड ने किया पोस्टमार्टम

दोनों शवों का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में तीन सदस्यीय मेडिकल बोर्ड द्वारा किया गया। डॉक्टरों की रिपोर्ट के मुताबिक, अमरेंद्र सिंह को तीन गोलियां मारी गई थीं, जिनमें से एक गोली शरीर को छीलती हुई और दो आर-पार हो गई थीं। वहीं, शंभूनाथ सिंह के सिर में एक गोली लगी थी, जो घातक साबित हुई। पोस्टमार्टम के दौरान बिसरा को सुरक्षित रखकर फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है।

व्यवसायियों और नेताओं में गुस्सा, बोले—‘अब एनकाउंटर ही एकमात्र रास्ता’

घटना की खबर फैलते ही शहर के व्यवसायियों, सामाजिक संगठनों और राजनीतिक दलों ने मिलकर एसपी आवास का घेराव किया। सभी ने अपराधियों के एनकाउंटर और उनके घरों पर बुलडोजर चलाने की मांग की। विधायक प्रत्याशी कन्हैया सिंह ने कहा कि जिले में अपराधी बेलगाम हो चुके हैं और पुलिस को अब सख्त कदम उठाने होंगे।

हत्या की वजह पर सस्पेंस: भूमि विवाद या आपसी रंजिश?

पुलिस को शक है कि इस दोहरे हत्याकांड के पीछे भूमि विवाद या आपसी रंजिश हो सकती है। हालांकि, परिजन इस मुद्दे पर कुछ भी कहने से फिलहाल बच रहे हैं। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। समाचार प्रेषण तक प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया जारी थी।

शहर में भय और आक्रोश का माहौल

दोहरे हत्याकांड के बाद छपरा शहर में दहशत का माहौल है। व्यापारी वर्ग डरा हुआ है और प्रशासन से सुरक्षा की गारंटी मांग रहा है। आम लोग भी अब अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।—अगर प्रशासन अब भी नहीं चेता, तो व्यवसायियों के सब्र का बांध टूट सकता है।

Share this article

Facebook
Twitter X
WhatsApp
Telegram
 
July 2025
M T W T F S S
 123456
78910111213
14151617181920
21222324252627
28293031