श्रद्धांजलि सभा सह कैंडल मार्च, प्रशासन को 48 घंटे का अल्टीमेटम
बिहार डेस्क l केएमपी भारत l मुजफ्फरपुर
सीतामढ़ी। ब्रह्मर्षि सेना के पूर्व अध्यक्ष स्वर्गीय राम मनोहर शर्मा की हत्या के विरोध में शनिवार को आक्रोश फूट पड़ा। ब्रह्मर्षि सेना अध्यक्ष अवनीश कुमार की अध्यक्षता में श्रद्धांजलि सभा सह कैंडल मार्च का आयोजन किया गया। यह मार्च वीर कुंवर सिंह चौक से शुरू होकर अमर शहीद मेजर चंद्रभूषण द्विवेदी कारगिल चौक तक पहुंचा। वहां उपस्थित लोगों ने पुष्पांजलि अर्पित कर स्व. शर्मा को भावभीनी श्रद्धांजलि दी।
सभा में वक्ताओं ने कहा कि ब्रह्मर्षि समाज का एक बेटा अपराधियों की गोली से हमसे छिन गया। यह समाज के लिए बड़ी क्षति है। उन्होंने जिला प्रशासन से मांग की कि स्व. शर्मा के परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए और हत्या में शामिल अपराधियों को तत्काल गिरफ्तार कर कठोर दंड दिया जाए। सभा में चेतावनी दी गई कि यदि 48 घंटे के अंदर पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार नहीं करती है तो चरणबद्ध आंदोलन शुरू होगा। इसकी पूरी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी।
इस मौके पर कार्यकारी अध्यक्ष गौतम कश्यप, सचिव आग्नेय कुमार, रजनीश कुमार, महेश कुमार, अंशुल प्रकाश, डॉ. बसंत कुमार सिंह, डॉ. राजेश कुमार सुमन, शिवनाथ प्रसाद, धीरज कौशिक, राहुल मिश्रा, अजीत कुमार, बृजेश ठाकुर समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे। सभी ने हाथों में कैंडल लेकर आक्रोश मार्च में भाग लिया और समाज की एकजुटता का संदेश दिया।