सौरबाजार थाना क्षेत्र के भपटियाही गांव की घटना, शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया, पुलिस जांच में जुटी
बिहार डेस्क l भागलपुर
केएमपी भारत। सहरसा।
जिले के सौरबाजार थाना क्षेत्र के भपटियाही गांव में मंगलवार की देर शाम बड़ा हादसा हो गया। ई-रिक्शा चार्ज करने के दौरान अचानक करंट की चपेट में आने से पिता की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पुत्र गंभीर रूप से झुलसकर घायल हो गया। घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।
मृतक की पहचान विष्णुदेव पंडित के रूप में हुई है। परिजन ने बताया कि वह घर के पास ई-रिक्शा चार्ज कर रहे थे। इसी दौरान करंट की चपेट में आने से वे बुरी तरह झुलस गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। पिता को बचाने की कोशिश में उनका बेटा मनोज पंडित भी करंट की जद में आ गया। हालांकि ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए घायल पुत्र को तत्काल स्वास्थ्य केंद्र सौरबाजार में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसकी स्थिति को खतरे से बाहर बताया है।
घटना के बाद भपटियाही गांव में मातम का माहौल है। मृतक के घर पर ग्रामीणों की भीड़ जुटी रही। लोग परिजनों को सांत्वना देते दिखे। वहीं, घटना की सूचना मिलते ही सौरबाजार पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।
जख्मी पुत्र मनोज पंडित ने बताया कि “पिता जी ई-रिक्शा चार्ज कर रहे थे, तभी अचानक करंट लग गया। उन्हें बचाने के दौरान हम भी झुलस गए। पिता की मौत हमारी आंखों के सामने हो गई।”
गांव में अचानक हुए इस हादसे ने सभी को स्तब्ध कर दिया है। परिजन के आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे। ग्रामीण प्रशासन से पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग कर रहे हैं।