बिहार डेस्क। मुजफ्फरपुर
केएमपी भारत न्यूज़। बेतिया
जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि अब सनातनी राजनीति को मजबूत करने और गौ माता की रक्षा के संकल्प के साथ बिहार की हर विधानसभा सीट पर गौ भक्त प्रत्याशी खड़े किए जाएंगे। शंकराचार्य ने बेतिया में आयोजित प्रेसवार्ता में कहा कि गौ रक्षा केवल आस्था का विषय नहीं, बल्कि भारतीय संस्कृति और समाज की आधारशिला है।
गौ माता को राष्ट्र माता घोषित करने की मांग
शंकराचार्य ने कहा कि जब तक गौ माता को राष्ट्र माता घोषित नहीं किया जाएगा, तब तक देश में सनातन संस्कृति को पूरी तरह संरक्षित नहीं किया जा सकेगा। उन्होंने बताया कि इस मुद्दे को लेकर वे राष्ट्रीय राजनीतिक दलों के दिल्ली कार्यालय भी गए और उनसे लोकसभा में अपना पक्ष रखने की अपील की। लेकिन, किसी भी दल ने स्पष्ट जवाब नहीं दिया। इसी कारण अब “गौ भक्तों” को चुनाव मैदान में उतारना जरूरी हो गया है।
गौ मतदाता संकल्प यात्रा से चुनावी आगाज
प्रेसवार्ता में शंकराचार्य ने कहा कि आने वाले दिनों में बिहार के कोने-कोने में गौ मतदाता संकल्प यात्रा निकाली जाएगी। इसके जरिए लोगों को जागरूक किया जाएगा कि वे केवल उन्हीं उम्मीदवारों को वोट दें, जो गौ माता की रक्षा के लिए स्पष्ट और ठोस कदम उठाने का वादा करें।
नामांकन के बाद होगा प्रत्याशियों का ऐलान
उन्होंने कहा कि सभी विधानसभा क्षेत्रों में उम्मीदवार खड़े किए जाएंगे। नामांकन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद प्रत्याशियों की सूची औपचारिक रूप से घोषित की जाएगी। शंकराचार्य स्वयं विभिन्न क्षेत्रों में चुनाव प्रचार करेंगे और सनातनी हिन्दुओं से गौ भक्त प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान की अपील करेंगे।
प्रेसवार्ता के दौरान आध्यात्मिक और सांस्कृतिक माहौल देखने को मिला। बड़ी संख्या में स्थानीय लोग भी इस मौके पर मौजूद रहे और गौ माता की जयघोष से कार्यक्रम स्थल गूंज उठा।