विशुनपुरा तुरहा टोला में जलभराव से त्रस्त ग्रामीणों की सुध लेने पहुंचे, कहा – राहत कार्यों में प्रशासन दिखाए तत्परता
बिहार डेस्क । पटना
केएमपी भारत न्यूज़। जीरादेई (सिवान)। लगातार हुई बारिश से झरही नदी के उफान ने अकोल्ही पंचायत के विशुनपुरा तुरहा टोला में जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। गांव के अधिकांश हिस्सों में घुटनों से लेकर छाती तक पानी भर जाने से ग्रामीणों का जीवन बेहाल है। कई घरों में पानी घुस चुका है, जिससे लोग अपने ही घरों में कैद होकर रह गए हैं।
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए समाजसेवी व जनसेवक इंजीनियर प्रमोद कुमार मल्ल सोमवार को स्वयं मौके पर पहुंचे और जलभराव की वास्तविक स्थिति का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने ग्रामीणों के साथ जलभराव वाले क्षेत्रों में उतरकर उनकी परेशानियां सुनीं और प्रशासन से त्वरित राहत कार्य शुरू करने की मांग की।
प्रमोद मल्ल ने कहा कि, “जनता की पीड़ा को अनदेखा करना असंवेदनशीलता है। जनता की परेशानी में उनके साथ खड़ा रहना मेरा पहला कर्तव्य है। प्रशासन को तत्काल राहत कार्यों को गति देनी चाहिए।”
उन्होंने देर रात जिला पदाधिकारी (डीएम) से और मंगलवार सुबह अंचल अधिकारी (सीओ) से बात कर डिज़ास्टर मैनेजमेंट टीम को सक्रिय करने का आग्रह किया। साथ ही स्वास्थ्य विभाग से जलजनित बीमारियों की रोकथाम हेतु तत्काल कदम उठाने की अपील की।
ग्रामवासियों ने बताया कि अब तक किसी भी जनप्रतिनिधि या अधिकारी ने उनकी सुध नहीं ली थी। ऐसे में प्रमोद कुमार मल्ल का यह कदम उन्हें बड़ी राहत और उम्मीद देने वाला साबित हुआ है। ग्रामीणों ने उनके जनसेवा के इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि संकट की घड़ी में वे सच्चे अर्थों में “जनता के जनसेवक” के रूप में खड़े दिखे हैं।