—- बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का हुआ ऐलान, बिहार में दो चरणों में होगी वोटिंग, पहला चरण 6 नवंबर को और दूसरा चरण 11 नवंबर को होगा, मतगणना 14 नवंबर को की जाएगी
—- पहले चरण में मध्य बिहार की 121 सीटों पर वोट डाले जाएंगे, इन क्षेत्रों में सीवान जिला के साथ साथ मध्य बिहार के बाढ़ प्रभावित और ग्रामीण इलाके भी शामिल हैं
— सीवान में शांतिपूर्ण, पारदर्शी और भयमुक्त चुनाव के लिए जिला प्रशासन तैयार https://youtu.be/vdOEq0bJUzY?si=8PqvFsP68tBUCX1M
सेंट्रल डेस्क l पटना
केएमपी भारत न्यूज़। सीवान| बिहार में विधानसभा चुनाव की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। चुनाव आयोग ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया। मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने बताया कि राज्य में दो चरणों में मतदान होगा। पहला चरण 6 नवंबर को और दूसरा चरण 11 नवंबर को होगा। मतगणना 14 नवंबर को की जाएगी। पहले चरण में मध्य बिहार की 121 सीटों पर वोट डाले जाएंगे। इन क्षेत्रों में सीवान जिला के साथ मध्य बिहार के बाढ़ प्रभावित और ग्रामीण इलाके भी शामिल हैं. दूसरे चरण में सीमा से सटे 122 विधानसभा क्षेत्रों में वोटिंग होगी। उधर भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली द्वारा सोमवार को विधानसभा आम निर्वाचन 2025 की घोषणा के साथ ही सिवान जिला प्रशासन भी पूरी तरह सक्रिय हो गया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी आदित्य प्रकाश और पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार तिवारी ने समाहरणालय सभाकक्ष में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर चुनावी तैयारियों की विस्तृत जानकारी दी।
पहले चरण में सिवान की आठ सीटों पर होगा मतदान
प्रेस नोट के अनुसार सिवान जिले की सभी आठ विधानसभा सीटों पर पहले चरण में 6 नवंबर (गुरुवार) को मतदान होगा। अधिसूचना 10 अक्टूबर को जारी होगी, नामांकन की अंतिम तिथि 17 अक्टूबर तय की गई है। नामांकन पत्रों की जांच 18 अक्टूबर को होगी जबकि प्रत्याशी 20 अक्टूबर तक नाम वापस ले सकेंगे। मतगणना 14 नवंबर को होगी और पूरी निर्वाचन प्रक्रिया 16 नवंबर तक पूरी कर ली जाएगी।
कुल मतदाता 24.47 लाख, 2908 मतदान केंद्र
जिले में कुल 24,47,147 मतदाता हैं, जिनमें 12,98,586 पुरुष, 11,48,510 महिलाएं और 51 थर्ड जेंडर मतदाता शामिल हैं। सेवा मतदाताओं की संख्या 7070 है। मतदान के लिए जिले में 1523 भवनों में 2908 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। चुनाव की निगरानी के लिए 309 सेक्टर पदाधिकारी तैनात किए गए हैं।
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम: 52 चेकपोस्ट, ड्रोन से निगरानी
जिले में कुल 52 चेकपोस्ट बनाए गए हैं जिनमें चार प्रमुख इंटर-स्टेट चेकपोस्ट— श्रीकुलपुर, धरनी छापर, सियाही पुल और बंकुल घाट— शामिल हैं। अवैध शराब और नकदी पर रोक के लिए 32 फ्लाइंग स्क्वॉड, 32 सर्विलांस टीमें, 12 असिस्टेंट एक्सपेंडिचर ऑब्जर्वर, 32 वीडियो सर्विलांस टीम, 16 वीडियो व्यूइंग टीम, 24 अकाउंटिंग टीम और 8 एक्साइज टीम गठित की गई हैं।
ड्रोन की मदद से अब तक 432 छापेमारी में 16153 लीटर अवैध शराब और 24 लाख किलो जावा महुआ नष्ट किया गया है। सात बड़े शराब माफियाओं पर सीसीए की कार्रवाई की गई है और 273 अवैध भट्टियां ध्वस्त की गई हैं।
शस्त्र सत्यापन और निरोधात्मक कार्रवाई तेज
शस्त्रधारियों की समीक्षा के तहत अब तक 2559 लाइसेंसधारियों का सत्यापन किया गया है। जिले में 3951 वैध शस्त्र अनुज्ञप्तियाँ हैं। अब तक 26004 संदिग्ध व्यक्तियों को चिन्हित कर 15602 के विरुद्ध बंधपत्र कार्रवाई की गई है। सीसीए के तहत 142 प्रस्तावों में 49 पर आदेश पारित हो चुके हैं, जबकि 93 मामलों में सुनवाई जारी है। 2933 गैर-जमानती वारंटों में से 1481 का निष्पादन किया जा चुका है।
आचार संहिता लागू, प्रशासन सतर्क
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जिलाधिकारी ने बताया कि निर्वाचन आयोग की अधिसूचना जारी होते ही आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। साथ ही भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (BNSS) की धारा 163 भी लागू कर दी गई है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन का लक्ष्य चुनाव को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और भयमुक्त माहौल में संपन्न कराना है।