पुलिस-प्रशासन की पहल से शांत हुआ माहौल, अमीन से कराई गई भूमि की पैमाइश
बिहार डेस्क । पटना।
केएमपी भारत न्यूज़ । मांझी (सारण)। रविवार को मांझी थाना क्षेत्र के कलान बाजार के पास स्थित कब्रिस्तान की भूमि को लेकर दो पक्षों के बीच ऐसा विवाद हुआ कि एक व्यक्ति के शव का अंतिम संस्कार तक ठप पड़ गया। करीब पांच घंटे तक शव कब्रिस्तान के बाहर पड़ा रहा और गांव में तनाव का माहौल बना रहा। हालांकि, पुलिस और प्रशासन की तत्परता से मामला शांत हो गया और देर शाम दफन की प्रक्रिया पूरी की गई।
सुबह कलान गांव निवासी लूटन शर्मा ने दावा किया कि जिस भूमि पर शव को दफनाने की तैयारी चल रही है, वह उनकी निजी जमीन है, न कि कब्रिस्तान की। इस दावे के बाद गांव के ही दूसरे पक्ष ने इसका विरोध किया। देखते ही देखते दोनों ओर से लोग जुटने लगे और विवाद बढ़ गया। माहौल तनावपूर्ण होते देख भलुआ बुजुर्ग पंचायत के मुखिया दीपक मिश्रा ने मामले की सूचना तुरंत मांझी सीओ सौरभ अभिषेक और थानाध्यक्ष आशीष कुमार को दी।
सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में लेने का प्रयास किया। इसके बाद सीओ सौरभ अभिषेक ने सरकारी अमीन को बुलाकर भूमि की मापी कराई। पैमाइश में यह स्पष्ट हुआ कि विवादित भूमि कब्रिस्तान की है। प्रशासनिक हस्तक्षेप के बाद दोनों पक्षों को समझाया गया और मृतक शाह महम्मद के शव को सम्मानपूर्वक दफनाया गया।
स्थानीय लोगों ने कहा कि यदि प्रशासन समय पर नहीं पहुंचता तो स्थिति और गंभीर हो सकती थी। लोगों ने पुलिस और प्रशासन की त्वरित कार्रवाई की सराहना