शहर के शादीपुर बड़ी दुर्गा स्थान इलाके में सक्रिय गैंग, रिशु नाम का युवक मुख्य सरगना बताया जा रहा — बदनामी के डर से पीड़ित चुप रहने को मजबूर
बिहार डेस्क l भागलपुर
केएमपी भारत न्यूज़। मुंगेर। शहर में एआई तकनीक (Artificial Intelligence) का दुरुपयोग कर ब्लैकमेलिंग का नया खेल शुरू हो गया है। शादीपुर बड़ी दुर्गा स्थान इलाके में कुछ युवकों का गिरोह महिलाओं की तस्वीरों को एआई एप के जरिए अश्लील रूप में बदलकर सोशल मीडिया, खासकर इंस्टाग्राम पर वायरल कर रहा है। आरोप है कि यह गैंग महिलाओं की फेक तस्वीरें तैयार कर वायरल करने की धमकी देता है और फिर पैसे लेकर मामला दबाने का धंधा करता है।
शहर की एक महिला ने आरोप लगाया है कि रिशु राज नाम का युवक अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर ऐसी हरकतों में शामिल है। महिला ने बताया कि गिरोह उसके परिवार की तस्वीरों के साथ अश्लील बातें लिखकर वायरल करने की धमकी दे रहा था। विरोध करने पर समाज में बदनामी फैलाने की धमकी दी गई। महिला ने बताया कि “वे मानसिक रूप से परेशान हैं, लेकिन बदनामी के डर से पुलिस थाने नहीं जा पा रही हूं।”
चर्चाओं के मुताबिक, यह गैंग चोरी या छीने गए मोबाइल से भी ऐसी वारदातों को अंजाम देता है। पूर्व में अम्बे चौक और गांधी चौक इलाके में भी कई परिवारों की बेटियों के साथ इसी तरह की घटनाएं हो चुकी हैं। अधिकतर पीड़ित लोग समाजिक प्रतिष्ठा की वजह से चुप्पी साध लेते हैं।
जानकार बताते हैं कि जब ऐसे मामले साइबर थाना तक पहुंचते भी हैं, तो लंबी जांच प्रक्रिया और तकनीकी पेचिदगियों के कारण कार्रवाई में देरी होती है। इस बीच, आरोपी फेक आईडी डिलीट कर देते हैं। सूत्रों के अनुसार, रिशु राज का नेटवर्क ट्रेन में “एंटीना पार्टी गिरोह” से भी जुड़ा हुआ है, जो यात्रियों के मोबाइल चोरी की वारदातों में संलिप्त रहता है।
फिलहाल, पुलिस ने इस मामले पर औपचारिक बयान नहीं दिया है। लेकिन शहर में एआई के सहारे बढ़ती साइबर ब्लैकमेलिंग ने महिलाओं में डर का माहौल पैदा कर दिया है।