Bihar Elections 2025: शिवहर में 66.26 लाख की नकदी बरामदगी से हड़कंप, विधानसभा चुनाव से पहले पुलिस की बड़ी कार्रवाई

Share

चुनाव आयोग की सख्ती के बीच पुलिस-प्रशासन की संयुक्त कार्रवाई, कई जगहों पर हुई चेकिंग में नकदी जब्त

बिहार न्यूज डेस्क। मुजफ्फरपुर

केएमपी भारत न्यूज़। शिवहर | तिरहुत प्रमंडल
रिपोर्ट – अजय मिलन

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले शिवहर जिले में पुलिस और प्रशासन की संयुक्त कार्रवाई से हड़कंप मच गया है। जिले के विभिन्न इलाकों से कुल 66 लाख 26 हजार रुपये नकद बरामद किए गए हैं। यह बरामदगी जिले की उड़नदस्ता टीम और स्थानीय पुलिस की सघन चेकिंग के दौरान हुई है।

सबसे बड़ी जब्ती शिवहर शहर के जीरो माइल चौक पर की गई, जहां एक चारपहिया वाहन से 62 लाख रुपये नकद मिले। वाहन चालक से पूछताछ में वह रकम के स्रोत और मकसद को लेकर संतोषजनक जवाब नहीं दे सका। इसके बाद पुलिस ने रकम जब्त कर दी और पूरे मामले की सूचना आयकर विभाग को दे दी गई। अब विभाग रकम के स्रोत और उपयोग की जांच कर रहा है।

इसके अलावा, जिले के अन्य इलाकों में भी अलग-अलग टीमों ने कार्रवाई की। पूरनहिया थाना क्षेत्र के अशोगी चौक से उड़नदस्ता टीम ने एक बाइक की डिक्की से 62 हजार रुपये बरामद किए, जबकि बेदौल बाजार में चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति के पास से 99 हजार रुपये मिले। वहीं श्यामपुर भटहा थाना क्षेत्र के जहांगीरपुर में राजेश साह के पास से 1 लाख 65 हजार रुपये, और धनकौल बांध के पास से एक बाइक की डिक्की से 80 हजार रुपये जब्त किए गए।

एसपी शैलेश कुमार ने बताया कि पुलिस चुनाव आयोग के निर्देश पर जिलेभर में चौकसी बढ़ा दी गई है। हर वाहन और व्यक्ति की सघन जांच की जा रही है ताकि चुनाव में धनबल के दुरुपयोग को रोका जा सके।

चुनाव का दूसरा चरण 11 नवंबर को होना है, ऐसे में इस कार्रवाई को प्रशासन की सतर्कता और पारदर्शिता सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। बरामद नकदी अब चुनाव आयोग और आयकर विभाग की संयुक्त जांच के अधीन है, जिससे यह पता चल सके कि यह रकम आखिर कहां और किस उद्देश्य से लाई जा रही थी।

Share this article

Facebook
Twitter X
WhatsApp
Telegram
 
December 2025
M T W T F S S
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
293031