Love Triangle: जमुई में हाईवोल्टेज प्रेम ड्रामा : पहली पत्नी ने थाने में मचाया बवाल, 80 दिन बाद प्रेमिका से शादी कर लौटा पति

Share

दार्जिलिंग से जम्मू तक घूमकर लौटा प्रेमी जोड़ा, थाने में तीन घंटे तक चलता रहा हंगामा

बिहार न्यूज डेस्क l पटना l केएमपी भारत न्यूज़ l जमुई
मुंगेर से संतोष सहाय की रिपोर्ट

मुंगेर प्रमंडल के जमुई जिले के बरहट थाना क्षेत्र में शनिवार को एक अनोखी प्रेम कहानी ने हाईवोल्टेज ड्रामा का रूप ले लिया। दरअसल, बरहट निवासी राहुल कुमार (28) 80 दिन बाद अपनी प्रेमिका से शादी कर जब घर लौटा, तो उसकी पहली पत्नी ने ऐसा बवाल काटा कि पूरा इलाका चर्चा में आ गया।

जानकारी के अनुसार, राहुल मोबाइल रिचार्ज का काम करता है। उसकी पहली शादी 21 जून 2021 को बांका जिले के बेलहर साहिबगंज निवासी रेणु कुमारी (25) से हुई थी। दोनों की एक तीन साल की बेटी भी है। इसी बीच, वर्ष 2022 में राहुल की मुलाकात झारखंड के देवघर निवासी गीता कुमारी से जमुई रेलवे स्टेशन पर हुई। गीता ने बताया कि उसका पहला पति शराबी था और उससे मारपीट करता था, जिससे परेशान होकर वह ससुराल छोड़कर जमुई आ गई थी। राहुल ने उसकी मदद की और दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ने लगीं।

धीरे-धीरे दोनों का रिश्ता प्रेम में बदल गया और करीब तीन साल तक रिलेशनशिप में रहने के बाद राहुल और गीता 80 दिन पहले घर से फरार हो गए। दोनों ने शादी कर ली और दार्जिलिंग, जम्मू-कश्मीर सहित कई शहरों की सैर की। शनिवार की देर रात जब राहुल दूसरी पत्नी गीता को लेकर घर लौटा, तो पहली पत्नी रेणु कुमारी आगबबूला हो गई। उसने दोनों को पकड़कर सीधे बरहट थाने पहुंचा दिया।

थाने में करीब तीन घंटे तक दोनों पत्नियों के बीच जमकर बहस होती रही। गीता का कहना था कि राहुल ने शुरू में अपनी शादी की बात छिपाई थी, लेकिन बाद में शादी का वादा कर उसे अपने साथ ले गया। वहीं, पहली पत्नी रेणु का आरोप है कि गीता उसके पति को अपने बस में कर चुकी है और दोनों उससे 20 लाख रुपये की मांग कर रहे थे।

बरहट थानाध्यक्ष कुमार संजीव ने बताया कि दोनों पक्षों से पूछताछ की जा रही है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। घटना की चर्चा पूरे इलाके में है, जहां लोग इसे “फिल्मी प्रेम कहानी” बता रहे हैं।

Share this article

Facebook
Twitter X
WhatsApp
Telegram
 
December 2025
M T W T F S S
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
293031