भटौनी में कोर्ट के आदेश पर हुई कार्रवाई के दौरान पुलिस-पब्लिक में झड़प, महिला की मौत की अफवाह से भड़के लोग
बिहार डेस्क l भागलपुर
विकाश कुमार l केएमपी भारत न्यूज़ l सहरसा | सिमरी बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के भटौनी गांव में सोमवार को अतिक्रमण हटाने गई पुलिस और प्रशासनिक टीम को स्थानीय लोगों के भारी विरोध का सामना करना पड़ा। कोर्ट के आदेश पर जमीन पर कब्जा दिलवाने पहुंची टीम को देखकर ग्रामीण उग्र हो गए और पुलिस के साथ धक्का-मुक्की करने लगे।
जानकारी के अनुसार, भटौनी मध्य विद्यालय के समीप 18 धुर जमीन को लेकर सदानंद गुप्ता और बुधन साह के बीच पिछले 16 वर्षों से सहरसा व्यवहार न्यायालय में विवाद चल रहा था। अदालत ने हाल ही में सदानंद गुप्ता के पक्ष में फैसला सुनाया था। इसी आदेश के पालन में सोमवार को न्यायालय कर्मी, अंचलाधिकारी शुभम वर्मा, सिमरी बख्तियारपुर थानाध्यक्ष अमरनाथ कुमार और पुलिस बल मौके पर पहुंचे।
जैसे ही जमीन पर कब्जा दिलाने की प्रक्रिया शुरू हुई, विरोधी पक्ष के समर्थक भड़क उठे। इसी बीच एक महिला की मौत की अफवाह फैल गई, जिसके बाद स्थिति और बिगड़ गई। आक्रोशित लोगों ने सोनवर्षा राज–सिमरी बख्तियारपुर एनएच-107 को भटौनी गांव के समीप आगजनी कर करीब एक घंटे तक जाम कर दिया।
घटना की सूचना पर अतिरिक्त पुलिस बल मौके पर पहुंचा और स्थिति को नियंत्रण में लिया गया। फिलहाल पुलिस ने एहतियातन गांव में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है।
SDPO सिमरी बख्तियारपुर मुकेश कुमार ठाकुर ने बताया कि “स्थिति फिलहाल नियंत्रण में है। अफवाह फैलाने वालों की पहचान कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।”






